29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kapil Sharma Show : ट्रांसपेरेंट ड्रेस या बिकिनी लुक? कपिल शर्मा की ‘भूरी’ की कौन सी अदा पसन्द है आपको, देखें PHOTOS

The Kapil Sharma Show, Sumona Chakravarti photo in bikini : एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक है. इन दिनों सुमोना 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में भूरी का किरदार निभाती है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है, इस वजह से उनकी तसवीरों पर खूब लाइक्स और कमेंट्स होते है. वैसे तो सुमोना का हर लुक शानदार होता है, लेकिन आपको एक्ट्रेस की कौन सी अदा भाती है.

The Kapil Sharma Show, Sumona Chakravarti photo in bikini : एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक है. इन दिनों सुमोना ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में भूरी का किरदार निभाती है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है, इस वजह से उनकी तसवीरों पर खूब लाइक्स और कमेंट्स होते है. वैसे तो सुमोना का हर लुक शानदार होता है, लेकिन आपको एक्ट्रेस की कौन सी अदा भाती है.

सुमोना चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कई स्टाइलिश तसवीरें फैंस के साथ शेयर किया हुआ है. इन सब में से कुछ तसवीरें उनकी काफी बोल्ड है. इसमें से सबसे ज्यादा उनके चाहने वालों को उनका बिकिनी लुक काफी पसन्द आया था. इस तस्वीर में सुमोना बेहद हॉट लग रही है. पूल में सुमोना रेड बिकिनी में काफी बोल्ड नजर आ रही हैं.

इस तसवीर पर फैंस ने दिल खोलकर कमेंट्स किया है, जबकि इस पर अबतक 179,960 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है. ये तसवीर एक्ट्रेस ने इसी साल सिंतबर में शेयर किया था. इस फोटो पर फैंस ने सुपर सेक्सी और हॉट जैसा कमेंट भी किया था. सुमोना की ये तसवीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

Also Read: TRP Report : टॉप 5 में ‘इमली’, ‘केबीसी 12’ ‘इंडियन आइडल 12’ लिस्ट से गायब, नंबर 1 पर है ये सीरियल

इसके अलावा सुमोना चक्रवर्ती की एक तसवीर खूब देखी गई थी. इस तसवीर में वो लॉन्ग व्हाइट ट्रांसपेरेंट स्वेटर में दिख रही है. एक्ट्रेस अपने पैरों को मोड़कर बैठी हुई है और कैमरे की तरफ नहीं देख रही है. उनके बाल खुले हुए है औऱ वो काफी खूबसूरत दिख रही है. उनका ये स्टाइलिश लुक फैंस को पसन्द आ रहा है. ये तसवीर 2018 की है और इसपर अब तक 70,213 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है.

Also Read: Naagin 5 : वीर करेगा बानी से यूं अपने प्यार का इजहार, वायरल हो रहा है ये बोल्ड VIDEO

सुमोना चक्रवर्ती ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट के तौर पर आमिर खान और मनीषा कोईराला अभिनीत फिल्म ‘मन’ से की थी. इसके बाद कुछ सालों तक कई टेलीविजन शोज़ में नजर आईं. हालांकि उन्‍हें बड़ी सफलता साल 2011 में बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित टेलीविजन शो ‘बड़े अच्‍छे लगते हैं’ में निभाए गए किरदार नताशा से मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें