Sunidhi Chauhan Birthday: जगराते में गाने से लेकर 18 साल की उम्र में शादी कर 1 साल में तलाक लेने तक…. बर्थडे स्पेशल पर जानें खास बातें
Sunidhi Chauhan बॉलीवुड इंडस्ट्री की सक्सेसफुल सिंगर्स में शुमार है. उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में लोहा मनवाया है. आज उनका जन्मदिन है, इस मौके पर हम उनके बारे में कई खास बातें आपको बताएंगे.
Sunidhi Chauhan का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर्स की लिस्ट मे शुमार है. सुनिधि ने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है, जिससे न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में उनकी फैन फॉलोविंग है. आज सुनिधि चौहान का 41वां जन्मदिन है. ऐसे में आज हम उनके बर्थडे स्पेशल पर उनके बारे में कई खास बताएंगे.
सपनों को पूरा करने के लिया दिया दी थी पढ़ाई की कुर्बानी
सुनिधि चौहान का जन्म 14 अगस्त, 1983 को दिल्ली में एक राजपूत परिवार में हुआ था. सुनिधि ने अपना एजुकेशन भी दिल्ली के ग्रीनवे मोर्डर्न स्कूल से पूरा किया. स्कूली पढ़ाई पूरी हों के बाद उन्होंने पढ़ना-लिखना छोड़ दिया था. इसकी वजह उनका सिंगिंग में करियर बनाना था. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए कहा था कि, ‘मैंने पढ़ाई छोड़ दी क्योंकि मुझे पढ़ाई का मन नहीं था. मैंने एक गायक के रूप में अपने सपने को आगे बढ़ाने का फैसला किया था और मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है.’ सुनिधि जब 4 साल की थीं तभी से वह गाना जाती थीं. वह अपना रियाज सीडी कैसेट्स से करती थीं. स्कूली पढ़ाई के दौरान उन्होंने कई जगरातों में भी माता की चौकी गाई है.
Also Read: Sunidhi Chauhan के पति Hitesh Sonik ने शादी टूटने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
Also Read: #SunidhiChauhan: घर से बगावत कर अपने से 14 साल बड़े लड़के से की थी शादी, जानें ये बातें…
सुनिधि चौहान का बॉलीवुड में सिंगिंग डेब्यू
सुनिधि चौहान ने साल 1966 में दूरदर्शन पर प्रसारित एक सिंगिंग शो ‘मेरी आवाज सुनो’ में भाग लिया था. ख़ास बात यह थी कि वह इस प्रतियोगिता को जीती भीं और ‘लता मंगेशनकर ट्रॉफी’ से सम्मानित भी हुई थीं. बात करें उनके बॉलीवुड डेब्यू की, तो सुनिधि ने बॉलीवुड में अपना सिंगिग डेब्यू साल 1996 में फिल्म ‘शस्त्र’ से किया था. इस फिल्म के लिए सुनिधि चौहान ने ‘लड़की दीवानी लड़का दीवाना’ गाया था. इसमें उनका साथ उदित नारायण और आदित्य नारायण ने दिया था. सुनिधि ने अब तक के अपने सिंगिंग करियर में लगभग 2000 से भी ज्यादा गाने अलग-अलग भाषा में गाए हैं.
सुनिधि ने 18 साल की उम्र में पहली शादी की
सुनिधि के निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने महज 18 साल की उम्र में बॉबी खान से शादी की थी. हालांकि, उनकी यह शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई और एक साल के अंदर दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. इसके बाद सुनिधि को दुबारा प्यार हुआ और उन्होंने साल 2012 में म्यूजिक कंपोजर हितेश से शादी की थी. अब दोनों का एक बीटा है, जिसका नाम तेघ है.
Entertainment Trending Videos