9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सुनील ग्रोवर बने ‘रत्नागिरी’, वीडियो में सुनाया बॉयफ्रेंड केतन से ब्रेकअप का किस्सा, देखें ये फनी VIDEO

Sunil Grover video: सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियोज पोस्ट कर फैंस को काफी इंटरटेन कर रहे हैं. हाल ही में सुनील ने अपना एक नया वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया है, जिसमें वो अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं. कॉमेडियन इसमें नये अवतार में हैं, जिसका नाम उन्होंने रत्नागिरी दिया है. सुनील यानी रत्नागिरी इस वीडियो में अपने बॉयफ्रेंड केतन से ब्रेकअप की वजह बता रही हैं. फैंस को उनका ये मजेदार वीडियो खूब पसन्द आ रहा है.

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियोज पोस्ट कर फैंस को काफी इंटरटेन कर रहे हैं. हाल ही में सुनील ने अपना एक नया वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया है, जिसमें वो अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं. कॉमेडियन इसमें नये अवतार में हैं, जिसका नाम उन्होंने रत्नागिरी दिया है. सुनील यानी रत्नागिरी इस वीडियो में अपने बॉयफ्रेंड केतन से ब्रेकअप की वजह बता रही हैं. फैंस को उनका ये मजेदार वीडियो खूब पसन्द आ रहा है.

दरअसल, सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में सुनील रत्नागिरी नाम की लड़की के किरदार में नजर आ रहे हैं. सुनील ने बड़े बालों वाला विग पहना हुआ है और पिंक कलर का लिपस्टिक लगा रखा है.

वीडियो शेयर करते हुए ‘रत्नागिरी’ बने सुनील ग्रोवर ने बॉयफ्रेंड केतन से कहा, ‘केतन मैं तुमसे नफरत करती हूं. प्यार अंधा हो सकता है लेकिन मैं नहीं. सब खत्म हो गया है और मैं शांत हूं. अमीर की औलाद- बाय. रत्नागिरी.

वीडियो में अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप की वजह बताते हुए सुनील कहते हैं कि लॉकडाउन में उन्हें भी केकिंग बेकिंग का मन कर रहा था, तो उन्होंने केतन से ब्लू बेरी मंगवाई. केतन ने यह कहकर लाने से मना कर दिया कि लॉकडाउन के बाद लाएगा. इस पर रत्नागिरी ने सन ऑफ रिच कहकर रिलेशनशिप तोड़ दी, क्योंकि केतन, ब्लू बेरी की जगह किशमिश का यूज करने को कह रहा था.

वहीं, इससे पहले एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में सुनील कोई डिश तैयार कर रहे थे. लेकिन उस डिश को बनाने में वो जिन चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं वो देख हर कोई हैरान रह गया है. वो कभी कैंडल का वैक्स डाल रहे है, कभी टॉयलेट क्लीनर तो कभी कीटनाशक डाल रहे हैं. ऐसे में अंत तक ये समझ ही नहीं आता कि आखिर वो बना क्या रहे हैं.

https://twitter.com/WhoSunilGrover/status/1266605027742715904

लेकिन अंत में जब एक सिगरेट दिखाई जाती है, तब इस बात का अहसास होता है कि ये वीडियो सिगरेट के खिलाफ एक मुहिम है. खुद सुनील ये वीडियो शेयर करते हुए लिखते है, एक नई टाइप की रिसेपी बना रहा हूं. इस वीडियो में कुछ चीजे ऐसी दिखाई गई हैं कि मुझे भी बार-बार खुद से सवाल करना पड़ रहा है, सोचना पड़ रहा है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें