हार्ट सर्जरी के बाद अब कैसी है सुनील ग्रोवर की हालत? सामने आई लेटेस्ट जानकारी

सुनील ग्रोवर के प्रशंसक उनके स्वास्थ्य को लेकर परेशान है जब से उनकी हार्ट सर्जरी की खबरें सामने आईं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,कॉमेडियन की मुंबई में हार्ट की सर्जरी हुई थी

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 1:11 PM

सुनील ग्रोवर के प्रशंसक उनके स्वास्थ्य को लेकर परेशान है जब से उनकी हार्ट सर्जरी की खबरें सामने आईं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,कॉमेडियन की मुंबई में हार्ट की सर्जरी हुई थी और वह इस समय अस्पताल में हैं. सुनील ग्रोवर की हालत पहले से काफी ठीक है. अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील ग्रोवर को आज मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट से छुट्टी मिल गई है.

आज होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज

एएनआई के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि उन्हें गुरुवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा. फैंस के साथ इस खुशखबरी को साझा करते हुए एएनआई ने अस्पताल के अधिकारी के हवाले से ट्वीट किया, “अभिनेता-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, जिनकी हाल ही में हार्ट की सर्जरी हुई थी, उन्हें आज मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट से छुट्टी मिल जाएगी. न्यूज 18 ने सूत्र के हवाले से लिखा कि उनके दिल में ब्लॉकेज पाये गये थे. अगर दिल की सर्जरी नहीं होती तो दिल का दौरा पड़ने का खतरा था.


सिमी ग्रेवाल ने किया था ट्वीट

जब यह खबर सामने आई तो प्रशंसक हैरान रह गए और सुनील ग्रोवर के जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लगे. दरअसल दिग्गज अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट किया था, स्तब्ध हूं कि सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी हुई है. हमारे दिलों को हँसी और खुशी से भर देना..अपनों की कीमत पर… मैं प्रार्थना करती हूं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए… उनके पास एक जबरदस्त प्रतिभा है.. और मैं बहुत बड़ी प्रशंसक हूं!!

टीवी पर फेमस हैं किरदार

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील ग्रोवर आखिरी बार वेब सीरीज सनफ्लावर में नजर आए थे. वह कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो में अपने कॉमेडी स्टंट के लिए लोकप्रिय हैं. टीवी पर उनका आखिरी शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान था. उनके फेमस किरदार डॉ मशहूर गुलाटी और गुत्थी आज भी फैंस के फेवरेट हैं.

Also Read: मां बनने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया पहला पोस्ट, मिरर सेल्फी देख फैंस बोले- Hello Mommy!
इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर

टीवी शो के अलावा, सुनील ग्रोवर कई बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं. वो सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत में नजर आ चुके हैं. सुनील ग्रोवर ने विशाल भारद्वाज की कॉमेडी ड्रामा पटाखा में भी अभिनय किया था जिसमें उनकी को-स्टार सान्या मल्होत्रा ​​और राधिका मदान थीं. आमिर खान की 2008 की सुपरहिट फिल्म गजनी, अक्षय कुमार की गब्बर इज बैक और द लीजेंड ऑफ भगत सिंह में भी उनकी छोटी भूमिका थी.

Next Article

Exit mobile version