17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपिल शर्मा संग झगड़े के बाद उनके साथ काम नहीं करना चाहते सुनील ग्रोवर? कॉमेडियन ने तोड़ी चुप्पी, कहा-अभी तो…

सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की लड़ाई जग-जाहिर है. दोनों की लड़ाई ने काफी लाइमलाइट बटोरा था. हालांकि लड़ाई की वजह से वो शो में वापस अभी तक नहीं आए. एक इंटरव्यू में उनसे कपिल शो से दोबारा जुड़ने के बारे में पूछा गया.

द कपिल शर्मा शो से लोकप्रिय हुए अभिनेता-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. सुनील ग्रोवर को फैंस आज भी गुत्थी और मशहूर गुलाटी के रोल में याद रखे हुए है. इन दिनों वो एक नए सिटकॉम ‘यूनाइटेड कच्चे’ को लेकर चर्चा में है. हालांकि एक्टर को फैंस फिर से कपिल शो में दोबारा देखना चाहते है. क्या वो इसमें नजर आएंगे. इसपर कॉमेडियन ने जवाब दिया है.

कपिल शर्मा शो में वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की लड़ाई जग-जाहिर है. दोनों की लड़ाई ने काफी लाइमलाइट बटोरा था. हालांकि लड़ाई की वजह से वो शो में वापस अभी तक नहीं आए. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए जब उनसे कपिल शो से दोबारा जुड़ने के बारे में पूछा गया. इसपर कॉमेडियन ने जवाब दिया, अभी तो ऐसा कोई…या तो पूछवालो फिर आप. मैं अभी बिजी हूं और जो कर रहा हूं उसको एंजॉय कर रहा हूं. वो भी बिजी है और और अच्छा काम कर रहे हैं. मैं भी अच्छा काम कर रहा हूं.

जानें क्यों हुई थी कपिल-सुनील के बीच लड़ाई?

सुनील ग्रोवर ने आगे कहा, नॉन-फिक्शन और फिलहाल में फिक्शन सेटअप पसंद कर रहा हूं, एक कलाकार के रूप में नए अनुभव प्राप्त कर रहा हूं. मुझे मजा आ रहा है. अभी ऐसी कोई योजना नहीं है. बता दें कि सुनील ग्रोवर की कपिल शर्मा के साथ फ्लाइट में लड़ाई के बाद 2017 में उन्होंने कपिल का शो छोड़ दिया था. हालांकि दोनों के बीच रिश्ते सुधरे हैं लेकिन उन्होंने शो में वापसी नहीं की है. फिलहाल कॉमेडियन वेब सीरीज यूनाइटेड कच्चे में दिखेंगे, जो जी5 पर 31 मार्च को स्ट्रीम होगी. पिछली बार वो फिल्म गुडबाय में दिखे थे. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. वो काफी फनी और मजेदार वीडियोज फैंस संग पोस्ट करते रहते है.

Also Read: सालों बाद Salman Khan के शादी वाले प्रपोजल पर जूही चावला ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- आज भी सलमान उन्हें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें