Sunflower Trailer : सुनील ग्रोवर की नयी वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज, मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है ‘सनफ्लॉवर’

Sunflower Trailer : सुनील ग्रोवर की जी5 पर आ रही वेब सीरीज सनफ्लॉवर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. सनफ्लावर हाउसिंग सोसाइटी में इंट्री करते ही कुछ भयानक होता है, इसका ट्रेलर तो यही बताता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2021 7:01 PM

Sunflower | Official Trailer | A ZEE5 Original | Watch Now on ZEE5

Sunflower Trailer : सुनील ग्रोवर की जी5 पर आ रही वेब सीरीज सनफ्लॉवर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. सनफ्लावर हाउसिंग सोसाइटी में इंट्री करते ही कुछ भयानक होता है, इसका ट्रेलर तो यही बताता है. वैसे तो ये एक मर्डर मिस्ट्री है, लेकिन इसे डार्क कॉमेडी जॉनर जैसी फील आती है. फिल्म में सुनील ग्रोवर के अलावा आशीष विद्यार्थी, रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी और मुकुल चड्ढा भी हैं. आठ एपिसोड्स की सीरीज 11 जून को जी5 पर रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version