15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या खुद पर बने मीम्स पर Ramayan के ‘लक्ष्मण’ गुस्सा है? एक्टर ने दिया ये जवाब

Ramayan के किरदारों पर जमकर मीम्स बन रहे है, जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. अब रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने इस मामले पर अपनी राय रखी है.

कोरोना वायरस के कारण टीवी शो और फिल्मों की शूटिंग बंद पड़ी है. ऐसे में लोगों को इंटरटेन करने के लिए दूरदर्शन दोबारा से पुराने शो प्रसारित कर रहा है. इन सारे शो में सबसे आगे रामानंद सागर की रामायण है. इसने टीआरपी के सारे रिकार्डस तोड़ दिये. इससे ये पता चलता है कि रामायण पहले लोगों को जितनी पसंद थी, उतने ही आज भी लोकप्रिय है. इसके साथ ही रामायण के किरदारों पर जमकर मीम्स बन रहे है, जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. अब रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने इस मामले पर अपनी राय रखी है.

Also Read: क्या आपने देखी PM Modi और आडवाणी के साथ Ramayan की सीता की तसवीर? वायरल हो रही Photo

सुनील ने कोईमोई से बातचीत में कहा कि 30 साल बाद दर्शकों से इतनी अटेंशन मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. सोशल मीडिया पर ‘लक्ष्मण’ के किरदार से जुड़े कई मीम्स बन रहे हैं. लोगों ने मेरे पास भेजे हैं, जिन्हें देखकर अच्छा लग रहा है. बुरा बिलकुल नहीं लगा रहा. मेरे भाई के बच्चे भी मुझे ये मीम्स भेजते रहते हैं. मैं इन्हें एंजॉय करता हूं. ऐसा कहा जाता है कि आप पर मीम्स तब बनाए जाते हैं जब आप पॉपुलर हो चुके होते हैं. मैं गौरवान्वित महसूस करता हूं.

सुनील ने बातचीत के दौरान एक फैन के सवाल का जवाब भी दिया. सवाल था कि अगर उन्हें रामायण में दोबारा कोई किरदार करने का मौका मिले तो वह कौन सा होगा? सुनील ने बिना वक्त से तुरंत जवाब दिया- लक्ष्मण. वह दोबारा लक्ष्मण के किरदार को करना चाहते हैं. सुनील ने कहा- लक्ष्मण के किरदार में परफॉर्म करने के लिए बहुत से शेड्स हैं. अगर आप किसी और किरदार को देखेंगे तो उसमें उस स्तर की परफॉर्मेंस नहीं दिखती है.

गौरतलब है कि दर्शक अंनुसंधान एजेंसी बीएआरसी (BARC) का कहना है कि रामायण जैसे यादगार कार्यक्रमों की वापसी के साथ ही तीन अप्रैल को समाप्त के दौरान दूरदर्शन भारत का सबसे ज्यादा देखा गया चैनल बन गया है. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) ने कहा कि सुबह और शाम के खंड में दूरदर्शन की दर्शक संख्या करीब 40,000 प्रतिशत बढ़ी है. इस दौरान निजी प्रसारकों की दर्शक संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें