Sunil Pal Missing: शो के बाद लापता हुए कॉमेडियन सुनील पाल, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत
मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल एक शो के बाद से लापता हैं. उनकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Sunil Pal Missing: कॉमेडी की दुनिया के जाने-माने चेहरे सुनील पाल अचानक लापता हो गए हैं. उनकी पत्नी सरिता ने सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक, सुनील मुंबई के पास एक शो में गए थे, लेकिन वहां से लौटने के बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है.
फोन भी नहीं आ रहा है लग
सुनील पाल की पत्नी ने बताया कि वह उनसे घंटों से संपर्क करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन उनका फोन लगातार नॉट रिचेबल आ रहा था. इंतजार के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया.
मनोरंजन जगत में हलचल
सुनील पाल के गायब होने की खबर ने उनके फैंस और मनोरंजन जगत को झकझोर कर रख दिया है. कई लोग यह सोच रहे हैं कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं.
पुलिस ने शुरू की जांच
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
कॉमेडी के बेताज बादशाह सुनील पाल
सुनील पाल ने 2005 में द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज जीतकर अपनी अलग पहचान बनाई थी. उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग और मिमिक्री के फैंस आज भी दीवाने हैं.
फैंस कर रहे हैं दुआ
सुनील पाल के फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही सुरक्षित अपने घर लौट आएंगे.