Sunil Pal: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कॉमेडियन सुनील पाल के फैंस उस वक्त परेशान हो गए. जब खबर आई कि वह लापता हो गए हैं. उनकी पत्नी सरिता ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. दरअसल कॉमेडियन, जो मुंबई के बाहर एक शो में परफॉर्म करने गए थे, लेकिन वापस घर नहीं आए, जब परिवार ने संपर्क करने की कोशिश की, तो कुछ पता नहीं चला. हालांकि अब खबर आ रही है कि कॉमेडियन ने अपनी फैमिली से बात की है और उन्हें बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं.
सुनील ने बताया कब तक लौटेंगे घर
रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील ने अपने परिवार से संपर्क किया और उन्हें बताया कि वह सुरक्षित है और 4 नवंबर तक घर लौट आएंगे. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, जब से सुनील ने अपने परिवार से संपर्क किया, कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई. हालांकि, पुलिस उनके घर लौटने के बाद उनसे पूछताछ करेगी. सरिता ने कंफर्म करते हुए कहा, “मैंने सुनील से बात की. उन्होंने पुलिस से भी बात की है.”
इन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं सुनील पाल
सुनील पाल साल 2005 में तब प्रसिद्ध हुए, जब उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीता. उनकी अनोखी हास्य शैली ने उन्हें घर-घर में मशहूर बना दिया. कॉमेडियन ने हम तुम (2004) और फिर हेरा फेरी (2006) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. साल 2017 में सुनील ने इंडस्ट्री में पैमेंट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा कि शो के बाद पैसे लेने में कठिनाइयां होती है.
Also Read- Sunil Pal Missing: शो के बाद लापता हुए कॉमेडियन सुनील पाल, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत