The Kapil Sharma Show को ये रिएलिटी शो करेगा रिप्‍लेस, जानें कब से होगा ऑन एयर

super dancer 4 replace the kapil sharma show geeta kapoor shilpa shetty sumona chakravarti latest update bud : टीवी के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) बंद होने जा रहा है. अब इसकी वजह का भी खुलासा हो गया है. कपिल शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया कि वो अपने दूसरे बच्चे के आगमन पर अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2021 11:41 AM

The Kapil Sharma Show : टीवी के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) बंद होने जा रहा है. अब इसकी वजह का भी खुलासा हो गया है. कपिल शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया कि वो अपने दूसरे बच्चे के आगमन पर अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं इसलिए इस शो को कुछ महीनों के लिए ब्रेक दिया जा रहा है. इसकी एक वजह फिल्मों के प्रमोशन और लाइव ऑडियंस की कमी भी बताई जा रही है. शो के फरवरी के मध्य में बंद होने की खबरें हैं. इस शो की जगह नया शो लॉन्‍च होगा.

टेलीचक्‍कर की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिन कपिल शर्मा शो के पुराने एपिसोड को फिर से चलाया जाएगा, इसके बाद डांस रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर’ का चौथा सीज़न इसे रिप्‍लेस करेगा. सुपर डांसर के फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत तक लॉन्च होने की उम्मीद है. इस शो में जज की भूमिका में गीता कपूर, शिल्पा शेट्टी और अनुराग बसु नजर आएंगे. जबकि ऋत्विक धनजानी और परितोष त्रिपाठी होस्‍ट के तौर पर दिखेंगे.

शो में फिलहाल किकू शारदा, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और कई कलाकार नजर आ रहे हैं. हाल ही में कपिल शर्मा ने ट्व‍िटर पर अपने फैंस से #AskKapil सेशन के जरिए फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान एक मीडिया यूजर ने- कपिल शर्मा सर, शो ऑफ एयर क्यों कर रहे हैं? इसके जवाब में कपिल शर्मा ने कहा, ”क्योंकि मुझे दूसरे बच्चे के आगमन पर अपनी पत्नी के साथ रहना है.

कपिल शर्मा शो हर उम्र के लोगों को पसन्द है. शो का हर किरदार लोगों के दिलों में बसता है. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, द कपिल शर्मा शो जल्द ही बंद हो जाएगा. वहीं, इस खबर को जानने के बाद फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है. कपिल फिर से नये अंदाज में शो को लेकर आएंगे. कुछ समय बाद मेकर्स ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन के साथ वापसी करेंगे.

बता दें कि, कपिल शर्मा ने फिल्‍म किस किस को प्‍यार करूं से बॉलीवुड फिल्‍मों में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म हिट साबित हुई थी. इसके बाद वह फिरंगी में नजर आए, हालां‍कि यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा आज एक जाना- पहचाना नाम है. कपिल शर्मा को हर कोई जानता है. ‘द कपिल शर्मा शो’ को लोग भरपूर प्यार देते है और इसे दुनियाभर में देखा जाता है.

Posted By : Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version