Superstar Singer 2 Winner: मोहम्मद फैज बने विनर, जीते 15 लाख रुपये, जानिए कैसे खर्च करेंगे यह रकम

Superstar Singer 2 Winner: सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर सीजन 2 की ट्रॉफी को जोधपुर के मोहम्मद फैज विजेता बने. 14 साल का फैज ने जबरदस्त सिंगिंग से दर्शकों और जजेस का दिल जीत लिया. वहीं, मणि को रन-अप रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 8:22 AM

Superstar Singer 2 Winner Mohammad Faiz: सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 में विनर की ट्राफी मोहम्मद फैज ने अपने नाम कर ली. 14 साल के मोहम्मद फैज ने सबको पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी और 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता. मणि, प्रांजल बिस्वास, आर्यानंद आर बाबू, ऋतुराज और सायशा गुप्ता टॉप 6 फाइनलिस्ट थे. लेकिन जोधपुर के फैज को दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया.

सुपरस्टार सिंगर 2 के विनर मोहम्मद फैज

सुपरस्टार सिंगर 2 मोहम्मद फैज और मणि, प्रांजल बिस्वास, आर्यानंद आर बाबू, ऋतुराज और सायशा गुप्ता के बीच कांटे की टक्कर हुई. आखिरकार जोधपुर के फैज विजेता बने. वो अरुणिता कांजीवाल के स्टूडेंट थे. वहीं, मणि को रन-अप रहे और उन्हें 5 लाख रुपये मिले. मणि सलमान अली के स्टूडेंट थे. बता दें कि फैज अभी क्लास 9 में है.

https://twitter.com/firstindiatelly/status/1565219263492698112
मोहम्मद फैज ने कही ये बात

शो जीतने के बाद मोहम्मद फैज ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि “मैं इस शो के माध्यम से मिले प्यार और फेम के लिए बहुत खुश और आभारी हूं! फैज ने बताया कि वो 15 लाख अपने माता- पिता को दे देंगे. वो बोले- मैं इसे अपने माता-पिता को सौंप दूंगा क्योंकि मैंने केवल उनके लिए शो में भाग लिया था.

Also Read: Anupama: पारस कलनावत के बाद इस हसीना ने छोड़ा शो, कुछ महीने पहले ही हुई थी एंट्री
सुपरस्टार सिंगर 2 के जज

बॉम्बे टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में मोहम्मद फैज ने कहा, जब मुझे शो का विजेता घोषित किया गया, तो मेरे आस-पास के सभी लोग रो रहे थे और ताली बजा रहे थे. विजेता घोषित होने के बाद मेरे मामा ने मुझे मंच पर उठाया. मेरे पिता भारत से बाहर रहते है और मैंने उससे बात की और वह बहुत खुश थे. यहां. तक कि मेरी मां और बहनों की आंखों में खुशी के आंसू थे. गौरतलब है कि सुपरस्टार सिंगर 2 में जावेद अली, हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक जज थी. इस शो को आदित्य नारायण ने होस्ट किया था.

Next Article

Exit mobile version