17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Superstar Singer 3: हजारीबाग के अथर्व बख्शी की आवाज सुन इस सिंगर के छलक पड़े आंसू, कहा- ईश्वर की आवाज है

सोनी इंटरटेनमेंट के सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 3 में झारखंड के हजारीबाग के अथर्व बख्शी नजर आ रहे हैं. अपनी आवाज से अथर्व सबको फैन बना रहे हैं. वो मुश्किल से मुश्किल गाना बड़े ही बेहतरीन तरीके से गा लेते हैं.

सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 3 इन दिनों दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो में अथर्व बक्शी नाम का कंटेस्टेंट अपनी गायकी से सारे जजेस और लोगों का इम्प्रेस कर रहा है. झारखंड के हजारीबाग के अथर्व इतनी कम उम्र में सबको फैन बना रहा है. शो में वो अलग-अलग जॉनर के गाने गाते हैं, लेकिन जब वो अरिजीत सिंह द्वारा गया हुआ कोई रोमांटिक गाना गाता है, तो समां बंध जाता है.

अर्थव बक्शी की आवाज सुन सुखविंदर सिंह बोले- ईश्वर की आवाज है

अर्थव बक्शी की आवाज का जादू ऐसा है कि, जब भी कोई सेलिब्रेटी सुपरस्टार सिंगर 3 में आता है, वो उसकी गायकी का फैन हो जाता है. लेटेस्ट एपिसोड में अथर्व ने सिंगर सुखविंदर सिंह के सामने, पूछो ना कैसे मैने रैन बितायी सॉन्ग गाया. अर्थव ने ऐसा गाया कि सुखविंदर उन्हें बस सुनते रह गए. सिंगर के रिक्वेस्ट पर अर्थव ने दोबारा वो गाना गाया. सुखविंदर ने उसकी तारीफ में कहा कि, उसका गाना सुनकर उसके आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने आगे कहा, ईश्वर की आवाज है, बहुत ही बेहतरीन गाता है.

Bhool Bhulaiyaa 3: रूह बाबा ने मंजुलिका की तारीफ में कही ये बात, विद्या बालन ने प्यार से खींचे कार्तिक आर्यन के गाल, देखें ये क्यूट VIDEO

अथर्व बक्शी को मिल चुका है गाने का मौका

सुपरस्टार सिंगर 3 में अथर्व बक्शी के कैप्टन पवनदीप राजन है. दोनों ने शो में साथ में कई गाने भी गाए हैं. जब शो में एक्‍ट्रेस विद्या बालन आई थी तो, अर्थव के गाने से इतना ज्यादा इम्प्रेस हुई कि उन्होंने उसे गाने का ऑफर भी दे दिया था. अथर्व ने ‘हमारी अधूरी कहानी’ गाने से सबके दिलों को छू लिया. विद्या ने ये गाना सुनते ही अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर को फोन किया और उनसे अर्थव को गाने का मौका देने के लिए कहा. बता दें कि शो सोनी पर शनिवार और रविवार रात 8 बजे आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें