22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Superstar Singer 3 Winner: हजारीबाग के अथर्व की आवाज का फैन बन चुका है ये बॉलीवुड का स्टार, कहा- इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री…

सुपरस्टार सिंगर 3 को इस बार दो-दो विनर मिले हैं. बारह वर्षीय अथर्व बक्शी और वर्षीय अविर्भव ने ट्राफी अपने नाम कर ली. अर्थव हजारीबाग के रहने वाले हैं.

Superstar Singer 3: सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 3 का फिनाले एपिसोड काफी जबरदस्त और शानदार रहा. फिनाले एपिसोड में सिंगर साधना सरगम, मीत ब्रदर्स, कैलाश खेर जैसे कलाकार शामिल हुए. रियलिटी शो के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब दो कंटेस्टेंट अथर्व बख्शी और अविर्भव विनर बने. दोनों को ट्राफी के साथ-साथ 10-10 लाख रुपये भी मिले. अथर्व ने अपनी गायकी से विक्की कौशल, नेहा कक्कड़, विद्या बालन जैसे सेलेब्स का दिल जीत लिया था. विक्की ने यहां तक कह दिया था कि फ्यूचर में भारतीय संगीत उद्योग गर्व से कहेगा कि हमारे पास अथर्व जैसी महान प्रतिभा है.

हजारीबाग के अथर्व बक्शी ने किस एक्टर को किया था इम्प्रेस

रांची-हजारीबाग के अथर्व बक्शी ने सुपरस्टार सिंगर 3 जीत कर देशभर में झारखंड का नाम रौशन किया है. जब विक्की कौशल और एमी विर्क अपनी फिल्म ‘बैड न्यूज’ का प्रमोशन करने शो में आए थे, तब अथर्व की आवाज के फैन विक्की बन गए थे. अथर्व ने “तड़प तड़प के इस दिल से” गाने से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने कहा, “अथर्व, तुम बहुत बढ़िया थे. मैं शॉक्ड हो गया. अथर्व, आपने इस गाने को एक और लेवल पर पहुंचा दिया. आपकी सिंगिग ने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया. मैं हर एक नोट को फील कर सकता हूं.”

विक्की कौशल ने अथर्व बक्शी को लेकर क्या कहा था?

विक्की कौशल ने अर्थव बक्शी की तारीफ में आगे कहा था, ”मैंने पहले ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया, आपको थैंक्यू. मुझे लगता है कि फ्यूचर में इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री गर्व से कहेगा कि हमारे पास अर्थव जैसा एक ग्रेट सिंगर है.”

अथर्व बक्शी को ट्राफी के साथ और क्या मिला था?

अर्थव को टाइम्स नाउ/टेली टॉक इंडिया से बातचीत में अर्थव ने बताया कि उन्हें वो शाहरुख खान, विक्की कौशल और सलमान खान की फिल्मों में अपनी आवाज देना चाहते हैं. इसके अलावा अर्थव ने ये भी बताया कि उन्हें ट्राफी और 10 लाख रुपये के साथ नेहा कक्कड़ की तरफ से 1 लाख का चेक और हर्ष लिम्बाचिया की तरफ से गिफ्ट मिला, जिसमें चॉकलेट था.

Also Read: Superstar Singer 3: हजारीबाग के अथर्व बख्शी की आवाज सुन इस सिंगर के छलक पड़े आंसू, कहा- ईश्वर की आवाज है

Also Read- Superstar Singer 3 के विनर अथर्व बक्शी ने बताया हजारीबाग जाने का प्लान, कहा- ट्रॉफी मिलने के बाद उसे 1 घंटे तक पकड़े हुए था

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें