सुरभि चंदना ने शिमर ड्रेस में कराया ग्‍लैमरस फोटोशूट, देखें PHOTOS

Prabhat khabar Digital

logo_app

टीवी एक्‍ट्रेस सुरभि चंदना अपनी एक्‍ट‍िंग के अलावा अपने ग्‍लैमरस तसवीरों की वजह से भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर खूब एक्‍ट‍िव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं. अब उनकी कुछ तसवीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

| instagram

logo_app

इन तसवीरों में सुरभि चंदना रेड शिमर साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं और उनकी अदाओं ने फैंस को दीवाना बना दिया है.

| instagram

logo_app

उन्‍होंने बालों को पोनीटेल लुक दिया है और रेड लिपस्टिक से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. उनकी तसवीरों पर फैंस जमकर रियेक्‍ट कर रहे हैं.

| instagram

'इश्‍कबाज' सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा है.

| instagram

सुरभि ने कॉलेज के वक्त से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने सबसे पहले सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा से शुरुआत की थी.

| instagram

इस शो के मेकर्स उन्हें शो से रिप्लेस करने वाले थे क्योंकि उन्हें लाइन्स याद नहीं हो रही थी. ऐसा खुलासा खुद एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने किया था.

| instagram

सुरभि चंदना ने एकता कपूर के शो नागिन में बानी का किरदार निभाया था. इस रोल से भी उन्‍हें खासा लोकप्रियता हासिल हुई. हाल ही में उनका म्‍यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ था.

| instagram