Loading election data...

Surya Saturday: अरशद बर्सी से भिड़े नानी, साउथ सिनेमा में फिर छाया मास एंटरटेनमेंट का जादू

साउथ के नेचुरल स्टार नानी की नई फिल्म 'सूर्या सैटरडे' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म की दमदार कहानी और नानी का बेहतरीन अभिनय इस फिल्म को देखने लायक बनाते हैं.

By Sahil Sharma | August 31, 2024 5:15 PM

नानी ने दिया अरशद वारसी को जवाब

Surya Saturday: हाल ही में एक कंट्रोवर्सी ने तूल पकड़ा, जब अरशद वारसी ने प्रभास को कल्कि फिल्म’ में जोकर कह दिया था. इस बयान पर साउथ के नेचुरल स्टार नानी ने प्रभास का सपोर्ट किया और अरशद के खिलाफ खड़े हो गए. इस विवाद ने तब और जोर पकड़ा जब लोगों ने नानी को चैलेंज किया कि वे साउथ सिनेमा में कोई ऐसा एक्टर बताएं, जो अरशद को एक्टिंग में टक्कर दे सके. नानी ने इस चुनौती का जवाब अपनी नई पैन इंडिया फिल्म ‘सूर्या सैटरडे’ से दिया, जो हाल ही में थिएटर में रिलीज हुई है.

फिल्म की कहानी और नानी की दमदार एक्टिंग

‘सूर्या सैटरडे’ एक अनोखी कहानी है, जिसमें एक लड़का अपनी मां से प्रॉमिस करता है कि वह हफ्ते में सिर्फ एक दिन गुस्सा करेगा. जब भी शनिवार आता है, वह डायरी निकालता है, जिसमें पूरे हफ्ते की घटनाएं लिखी होती हैं. लेकिन फिल्म में ट्विस्ट तब आता है, जब सूर्या का गुस्सा किसी इंसान पर नहीं, बल्कि एक शैतान पर आता है. इस कहानी को और भी इंटरेस्टिंग बनाता है नानी की जबरदस्त एक्टिंग. नानी ने इस फिल्म में अपनी नैचुरल एक्टिंग से दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखा है.

Surya saturday

विलन का कैरेक्टर और कॉमेडी का तड़का

फिल्म में विलन का कैरेक्टर भी बेहद खास है. उसकी बैकग्राउंड स्टोरी को इतने अच्छे से प्रेजेंट किया गया है कि दर्शकों को उसके डर का एहसास होता है. इस फिल्म की एक और खास बात यह है कि इसमें कॉमेडी और एक्शन का शानदार मिक्स है. यह एक नई कैटेगरी है, जिसे पहले शायद ही किसी ने देखा होगा. फिल्म का विलन ट्रेजेडी को कॉमेडी में बदलने में माहिर है और यही इस फिल्म को ‘पुष्पा’ और ‘केजीएफ’ जैसी फिल्मों से अलग बनाता है.

फिल्म की हाइलाइट्स और थिएटर एक्सपीरियंस

‘सूर्या सैटरडे’ एक मल्टीस्टार पावरफुल फिल्म है, जिसमें एक्शन, ड्रामा, और जबरदस्त कहानी का परफेक्ट मिक्स है. फिल्म की सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक है नानी और सूर्या का दमदार परफॉर्मेंस. फिल्म की हिंदी डबिंग भी टॉप लेवल की है, और गानों की क्वालिटी भी जबरदस्त है. यह फिल्म थिएटर में देखने लायक है और यह सही मायने में एक बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर है. 

Also read:Kannur squad: अगर आप भी हैं साउथ सिनेमा के फैन, तो गलती से भी न मिस करें ये फिल्म

Also read:तमिल सिनेमा का नया सितारा ‘चित्ता’: क्या ‘महाराजा’ का जादू बरकरार रहेगा?

Next Article

Exit mobile version