पटना: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती आरोपित है. हमारी पुलिस जांच कर रही है. सबूत मिलते ही रिया को गिरफ्तार करेंगे. डीजीपी ने कहा कि मुंबई पुलिस हमें जांच करने नहीं दे रही है. अब तक सुशांत के पैसे को लेकर कोई जांच ही नहीं की गयी. अभी हमारे पास सबूत नहीं है. हमारी टीम मुंबई इसलिए वहां गयी है. उन्होंने कहा कि सबूत मिलते ही गैर जमानती वारंट जारी होगा.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में रविवार को पटना से मुंबई भेजे गये पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को मुंबई में रविवार की देर रात कोरेंटिन कर दिया गया. अब वह 14 दिनों तक क्वारेंटिन में रहेंगे. इससे मामले की जांच प्रभावित होगी. लेकिन, मुंबई प्रशासन ने कोरोना का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की है. लोग मुंबई पुलिस की इस कार्रवाई से काफी नाराज हैं. लोगों का मानना है कि ऐसा जानबूझकर जांच बाधित करने के लिए किया गया है.
Also Read: सुशांत राजपूत केस: पटना सिटी एसपी के मुंबई जाने की खबर सुन रिया ने बदला ठिकाना, पटना पुलिस कर रही तलाश
मुंबई पहुंचते ही सिटी एसपी विनय तिवारी ने वहां पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम के साथ बैठक की और अब तक की हुई जांच की जानकारी ली. विनय तिवारी को बताया गया है कि दिशा सालियान व सुशांत की मौत का कनेक्शन है. इस कनेक्शन को जानने का प्रयास किया जायेगा. लेकिन, देर रात अचानक उन्हें क्वारेंटिन कर दिया गया.
बिहार पुलिस की टीम रविवार को दिशा सालियानी के घर गयी. टीम सुसाइड कर चुकी दिशा के माता-पिता से मिलकर पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला. बाद में टीम मालवाणी थाना पहुंची. वहां की पुलिस से दिशा के मौत की जानकारी लेने की कोशिश की. लेकिन, उसी समय एक कॉल आया और मुंबई पुलिस ने जानकारी देने पर मना कर दिया और कहा कि दिशा की मौत की फाइल डिलीट हो गयी है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya