पटना: मुंबई प्रशासन द्वारा रविवार देर रात कोरेंटिन किए गए पटना के सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी ने मुंबई पहुंचने के बाद रात आठ बजे तक पटना एसआइटी से बातचीत की थी. उन्होंने उसी दिन केस के बारे में पूरी जानकारी ली. इसके साथ ही सिटी एसपी ने राजीव नगर थाना प्रभारी निशांत कुमार सहित अन्य तीन सदस्यों को दो भागों में नहीं बल्कि अलग-अलग दिशा में जाकर काम करने को कहा.
विनय तिवारी का कहना है कि सुशांत के पिता ने जो एफआइआर दर्ज करायी है, उससे जुड़ी करीब 60 फीसदी जांच पुलिस ने पूरी कर ली है. पहले चार सदस्यों की टीम दो भागों में बंट कर काम करती थी. अब चारों पुलिस पदाधिकारी अलग दिशा में निकल रहे हैं. इस वजह से सबूत से लेकर बयान तक पटना पुलिस जल्द दर्ज कर लेगी. बताया जा रहा है कि जिस बिंदु पर पटना पुलिस जांच कर रही है, उनमें से किसी बिंदु पर मुंबई पुलिस जांच नहीं कर पायी थी.
Also Read: सुशांत राजपूत केस: पटना सिटी एसपी के मुंबई जाने की खबर सुन रिया ने बदला ठिकाना, पटना पुलिस कर रही तलाश
जब से सिटी एसपी विनय तिवारी मुंबई पहुंचे हैं, उसके बाद से ही मुंबई पुलिस उन पर नजर बनाये हुए है. सूत्रों की मानें, तो जिस कोरेंटिन सेंटर में विनय तिवारी को रखा गया है, वहां भी मुंबई पुलिस सादे लिबास में उनके इर्द-गिर्द घूम रही है. सिटी एसपी किस बिंदु पर जांच कर रहे हैं. मोबाइल फोन पर अपनी चार सदस्यीय टीम को कहां जाने को बोल रहे हैं? किन-किन लोगों से मिलने का निर्देश दे रहे हैं? इस पर भी नजर रखी जा रही है.
सूत्रों की मानें तो पुलिस को दोनों सिम कार्ड के कॉल डिटेल मिल गये हैं. सीडीआर को खंगाला जा रहा है. 14 जून से पहले सुशांत सिंह की किन-किन लोगों से बात हुई थी. इसमें पटना पुलिस की तकनीकी सेल भी जांच कर रही है. पटना पुलिस यह जानने में जुटी है कि किन परिस्थतियों में सुशांत दो सिम का इस्तेमाल कर रहे थे. दोनों सिम कार्ड उनके नाम पर नहीं थे. सिम कार्ड के संबंध में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सिद्धार्थ पीठानी से फोन पर बातचीत की है
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya