सुशांत राजपूत केस: पटना सिटी एसपी के मुंबई जाने की खबर सुन रिया ने बदला ठिकाना, पटना पुलिस कर रही तलाश
पटना: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अब और पेचीदा होता जा रहा है. सुशांत की मौत मामले में दर्ज रिपोर्ट की मुख्य आरोपित रिया चक्रवर्ती का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. सोमवार को पटना एसआइटी की टीम रिया से संपर्क करने के लिए बांद्रा सहित उनके कई करीबी दोस्तों के पास पहुंची, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. पुलिस की मानें तो गिरफ्तारी और खुलासे के डर से वह लगातार ठिकाने बदल रही है और सिर्फ एक बार वीडियो के जरिये अपनी बात रखी है. यहां तक कि रिया के दोनों मोबाइल नंबर भी लगातार बंद आ रहे हैं. वहीं, पटना पुलिस का कहना है कि अगर वह बेगुनाह है, तो फिर उन्हें सामने आना चाहिए.
पटना: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अब और पेचीदा होता जा रहा है. सुशांत की मौत मामले में दर्ज रिपोर्ट की मुख्य आरोपित रिया चक्रवर्ती का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. सोमवार को पटना एसआइटी की टीम रिया से संपर्क करने के लिए बांद्रा सहित उनके कई करीबी दोस्तों के पास पहुंची, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. पुलिस की मानें तो गिरफ्तारी और खुलासे के डर से वह लगातार ठिकाने बदल रही है और सिर्फ एक बार वीडियो के जरिये अपनी बात रखी है. यहां तक कि रिया के दोनों मोबाइल नंबर भी लगातार बंद आ रहे हैं. वहीं, पटना पुलिस का कहना है कि अगर वह बेगुनाह है, तो फिर उन्हें सामने आना चाहिए.
रिया के फ्लैट में लटका ताला, मैनेजर बोला-बड़े-बड़े सूटकेस लेकर चली गयीं मैडम
रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार रविवार की रातों-रात कहीं चला गया है. एसआइटी ने रिया की बिल्डिंग के मैनेजर से पूछताछ की, जहां पता चला कि अभिनेत्री के माता-पिता और भाई ने फ्लैट खाली कर दिया है. सभी बड़े-बड़े सूटकेस को लेकर कहीं चले गये हैं. बिल्डिंग के लोगों के मुताबिक देर रात आधा दर्जन से अधिक लोग रिया के माता-पिता के घर पहुंचे. दो बड़ी गाड़ियां भी बिल्डिंग के परिसर में लगी थीं.
गिरफ्तारी के डर से रिया ने फ्लैट खाली कर अपना ठिकाना बदला
गाड़ी के पीछे की सीट पर संबंधित लोग रिया व उनके परिजनों के सूटकेस व जरूरत के सामान रख रहे थे. फ्लैट खाली होने के बाद मैनेजर ने ताला जड़ दिया. फिलहाल रिया ने अपना नया ठिकाना कहां बनाया है, इसकी जानकारी बिल्डिंग के लोगों को भी नहीं है. बताया जा रहा है कि पटना पुलिस की जांच तेज होने के बाद रिया व उनका पूरा परिवार गिरफ्तारी आदि को लेकर डरा हुआ है. यही वजह है कि सभी ने फ्लैट खाली कर अपना ठिकाना बदल लिया.
इडी ने सुशांत सिंह राजपूत के सीए से पूछताछ की
वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) से सोमवार को धनशोधन मामले में पूछताछ की. राजपूत के पिता ने बिहार पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी थी जिसके आधार पर इडी ने जांच शुरू की है. अधिकारियों ने बताया कि संदीप श्रीधर से मुंबई में केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ की है और धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किये हैं. समझा जाता है कि सीए करीब एक वर्ष से अभिनेता के वित्तीय लेखाजोखा का हिसाब देखते थे और जांच को आगे बढ़ाने के लिए इडी उनके वित्तीय लेन-देन को समझना चाहता है.
इडी ने पिछले हफ्ते मामला दर्ज किया था
राजपूत (34) मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून लटकते पाये गये थे . बिहार पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर इडी ने पिछले हफ्ते मामला दर्ज किया था और धनशोधन के मामले में पूछताछ हुई. प्राथमिकी में सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने आरोप लगाया है कि रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार ने बॉलीवुड अभिनेता को आत्महत्या करने के लिए उकसाया. राजपूत से जुड़ी दो कंपनियों और चक्रवर्ती एवं उसके भाई शोविक से जुड़े कुछ वित्तीय लेन-देन के मामले पर इडी की नजर है. बिहार पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में जिन आरोपियों के नाम हैं उनके खिलाफ इडी ने भी मामला दर्ज किया है. इसमें चक्रवर्ती, उसका परिवार और छह अन्य नाम शामिल हैं.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya