सुशांत सिंह राजपूत ने मौत से पहले मनोज वाजपेयी से पूछा था यह सवाल, जानकर छलक आएंगी आपकी भी आंखें

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में बात करते हुए, मनोज वाजपेयी ने कहा कि एमएस धोनी अभिनेता की मृत्यु ठीक दस दिन मैंने उनसे बात की थी. मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि वो इस दुनिया से चले गए. उनका प्राइम टाइम आना अभी बाकी थी. एक्टर ने कहा कि वह ब्लाइंड आर्टिकल से काफी परेशान रहा करते थे.

By Ashish Lata | May 14, 2024 10:52 AM
an image

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 4 साल पहले इस दुनिया को अलविदा कहा था. फैंस आज भी दिवंगत एक्टर को याद करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. वे आज भी इंसाफ के लिए लड़ रहे हैं. बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया कि उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या की है. अब मनोज वाजपेयी सुशांत को यादकर इमोशनल हो गए.


सुशांत सिंह राजपूत को यादकर इमोशनल हुए मनोज वाजपेयी
एक्टर मनोज बाजपेयी इन-दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भैया जी’ को लेकर चर्चा में हैं, अभिनेता अपनी 100वीं फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म प्रमोशन के दौरान मनोज ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद किया और खुलासा किया कि उन्होंने सुशांत की मृत्यु से लगभग दस दिन पहले उनसे बात की थी.

Also Read- Bigg Boss 17: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद टूट गई थी अंकिता लोखंडे, कहा- फोटो देख लगा सब कुछ खत्म…

Also Read-Bigg Boss 17: सुशांत सिंह राजपूत को यादकर फिर इमोशनल हुई अंकिता लोखंडे, विक्की जैन पर भड़के मुनव्वर फारुकी

Also Read-सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने रिया चक्रवर्ती को दिया करारा जवाब, कहा- आप अपनी अंतरात्मा को क्या…


ब्लाइंड आर्टिकल्स से परेशान थे सुशांत सिंह राजपूत
मनोज बाजपेयी ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए सबसे बड़ी समस्या के बारे में भी बताया. एक्टर ने कहा, ‘सुशांत ब्लाइंड आर्टिकल्स से काफी परेशान थे. यानी ऐसे आर्टिकल जिनके पीछे कोई सच्चाई नहीं होती. वह बहुत अच्छे इंसान थे और जो भी अच्छा व्यक्ति होगा, उसे ऐसे आर्टिकल से परेशानी होगी. वह अक्सर मुझसे पूछते थे कि ‘उन्हें क्या करना चाहिए’. अभिनेता ने कहा, ”मैंने हमेशा सुशांत को ये ही कहा कि इसके बारे में ज्यादा न सोचें.”


सुशांत ने मनोज से ये पूछा था आखिरी सवाल
मनोज ने आगे ये बताया कि सुशांत के साथ उनकी आखिरी बातचीत ब्लाइंड आर्टिकल के बारे में ही हुई. उन्होंने मुझसे पूछा कि इनसब को कैसे इग्नोर करूं. एक्टर ने कहा, ऐसे न्यूज से निपटने का मेरा तरीका बिल्कुल अलग है. जब भी ऐसे लेख छापने वाले लोग मुझसे मिलते थे तो मैं उनके दोस्तों से कहता था कि मनोज आकर उन्हें बुरी तरह मारेगा. इस पर वह खूब हंसते थे. वह कहते थे कि सर, यह काम केवल आप ही कर सकते हैं.”


सुशांत सिंह राजपूत के यूं चले जाने पर विश्वास करना था मुश्किल
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में बात करते हुए, मनोज ने कहा कि एमएस धोनी अभिनेता की मृत्यु ठीक दस दिन बाद हुई, जब मैंने उनसे बात की थी. मनोज बाजपेयी ने कहा, “मैं हैरान था. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि सुशांत और इरफान खान चले गए. वे दोनों बहुत जल्दी चले गए. उनका प्राइम टाइम अभी आना बाकी था.” बता दें, सुशांत का निधन जून 2020 में हुआ था. उनके निधन से मनोरंजन जगत में अभी भी शोक की लहर है. बता दें कि मनोज और सुशांत ने फिल्म ‘सोनचिरैया’ में एक साथ काम किया था.


Also Read- Adah Sharma ने सुशांत सिंह राजपूत का अपार्टमेंट खरीदने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जो इंसान इस दुनिया में नहीं है…

Exit mobile version