22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत केस: आने वाले दिनों में बढ़ सकती है मुश्किलें, सीबीआई की रडार पर कैसे आती जा रही हैं रिया चक्रवर्ती?

हर गुजरता दिन सुशांत सिंह राजपूत केस में नया खुलासा लेकर आ रहा है. सीबीआई मामले की जांच कर रही है, हर उस एंगल को जोड़कर हकीकत का पता लगाने में जुटी है. इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया चक्रवर्ती भी सीबीआई के रडार पर है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती के साथ ही उसके परिवार से भी पूछताछ की जा सकती है. रिया और उसके परिवार को समन जारी करने की बात पर उनके वकील ने एक बयान जारी किया. बयान में जिक्र है कि ‘अभी तक सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार को समन नहीं भेजा है. अगर समन आता है तो रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार जरूर सहयोग करेगा.’ वकील के दावे के मुताबिक रिया ने ईडी को भी पूछताछ में सहयोग किया है.

हर गुजरता दिन सुशांत सिंह राजपूत केस में नया खुलासा लेकर आ रहा है. सीबीआई मामले की जांच कर रही है, हर एंगल को जोड़कर हकीकत का पता लगाने में जुटी है. सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया चक्रवर्ती भी सीबीआई की रडार पर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रिया के साथ ही उसके परिवार से भी पूछताछ की जा सकती है. रिया और उसके परिवार को समन जारी करने की बात पर उनके वकील ने बयान जारी किया. बयान में जिक्र है कि ‘अभी तक सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार को समन नहीं भेजा है. समन आता है तो रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार सहयोग करेगा.’ वकील के दावे के मुताबिक ‘रिया ने ईडी को भी पूछताछ में सहयोग किया है.’

सोमवार के दिन क्या कुछ रहा खास?

सोमवार को सुशांत केस में सीबीआई जांच का चौथा दिन रहा. इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत के करीबियों से पूछताछ हुई. हर उस कड़ी को खंगाला जा रहा है जो कहीं ना कहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी है. सीबीआई की टीम ने एक निजी बैंक जाकर भी सुशांत के अकाउंट से जुड़ी जरूरी जानकारियां हासिल की. इसके अलावा टीम ने कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से पूछताछ की. सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से जरूरी जानकारियां हासिल की गई. सीबीआई की टीम ने शवगृह का मुआयना भी किया. खास बात यह है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ‘टाइम ऑफ डेथ’ नहीं होने के कारण दिवंगत अभिनेता के पिता के वकील ने सवाल खड़े किए हैं. सीबीआई की टीम पूछताछ के बाद डीआरडीओ गेस्ट हाउस लौट गई.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत से मौत के दिन क्यों मिला था दुबई का ड्रग डीलर? सुब्रमण्यम स्वामी ने पूछा सवाल
दिशा का सुशांत केस से कनेक्शन…

सुशांत सिंह केस की जांच में दिशा सालियान अहम कड़ी साबित हो सकती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है. इसी बीच सोमवार को एक और खुलासे ने केस को नया ट्विस्ट और टर्न दिया. दावा किया जा रहा है कि ‘दिशा सालियान की मौत 7 जून को हुई थी. जबकि, उनका सेलफोन 17 जून तक एक्टिवेट था.’ इस जानकारी के सामने आने के बाद इतना तो साफ हो चुका है कि दिशा सालियान के फोन को कोई और यूज कर रहा था. खास बात यह है कि दिशा सालियान की मौत के कुछ दिनों बाद ही (14 जून) सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित फ्लैट से मिला था. दिशा सालियान सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करती थीं. उनकी मौत के कुछ दिनों बाद सुशांत सिंह की मौत ने कई सवाल खड़े किए हैं.

Also Read: सुशांत ने मुंबई के रिजॉर्ट में गुजारे थे एक महीने, पूछताछ के लिए पहुंची सीबीआई
सुलझेगी साल की सबसे बड़ी मिस्ट्री?

सुशांत केस को साल की सबसे बड़ी मिस्ट्री माना जा रहा है. उनके करीबियों से सीबीआई की पूछताछ में विरोधाभासी बयान मिले हैं. यह भी दावा किया जा रहा है कि सीबीआई के पहले तक केस में हर कदम पर लापरवाही बरती गई. मुंबई पुलिस ने शुरू में केस को खुदकुशी करार दिया. बिहार पुलिस से सहयोग नहीं किया. घटना के 60 से ज्यादा दिनों बाद सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की है. सुशांत सिंह के फ्लैट पर क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया. उनके करीबियों से पूछताछ की गई. कूपर अस्पताल, बैंक से लेकर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ हुई. संभावना जताई जा रही है कि अब सीबीआई रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार से पूछताछ कर सकती है. बड़ा सवाल यह है कि आखिर सुशांत केस का सच क्या है?

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें