34.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने ED के सामने दिया बयान, बोले- बेटे के अकाउंट से करोड़ों रुपए का ट्रांसफर

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में प्र‍वर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रही है. मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. इसी कड़ी में सोमवार को ईडी ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह का बयान दर्ज किया. ईडी के सामने दिए गए बयान में सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दावा किया है कि उनके बेटे के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकाले गए थे. वहीं, ईडी ने केके सिंह को आरोपों को साबित करने के लिए सबूत देने को कहा है.

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में प्र‍वर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रही है. मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. इसी कड़ी में सोमवार को ईडी ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह का बयान दर्ज किया. ईडी के सामने दिए गए बयान में सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दावा किया है कि उनके बेटे के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकाले गए थे. वहीं, ईडी ने केके सिंह को आरोपों को साबित करने के लिए सबूत देने को कहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने ईडी को बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से उन अकाउंट्स में रुपए ट्रांसफर किए गए हैं जिनका उनके बेटे से कोई संबंध नहीं था. केके सिंह के मुताबिक वो अकाउंट्स अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों के हो सकते हैं. दूसरी तरफ, ईडी फॉरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. रिपोर्ट के जरिए डिलीट मैसेज और व्हॉट्सएप कॉल की डिटेल मिलने की उम्मीद है.

बताते चलें कि केके सिंह के बाद रिया चक्रवर्ती के सीए रितेश शाह का बयान भी ईडी दर्ज करेगी. इसके बाद रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा. ईडी ने रिया चक्रवर्ती के खर्च और इनकम टैक्स रिटर्न में अंतर पाया है. बताते चलें कि केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर बेटे सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से रुपए निकालने के आरोप लगाए हैं. इसको लेकर केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराया है. रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप भी है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel