कोरोना संक्रमण का पता लगाने वाले मोबाइल एप पर काम कर रहे थे सुशांत सिंह राजपूत? ऑनस्क्रीन मां ने खोले राज…
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अचानक गुजरने के बाद उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है. सुशांत के गुजरने के बाद हर दिन उनके फैंस, दोस्त और परिवार के सदस्य पुरानी यादों को साझा करते हैं. सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर हर दिन यूजर्स पोस्ट करके उन्हें याद करते हैं. अब, एक्टर नीता मोहिंद्रा ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए दिवंगत अभिनेता के बारे में कई मुद्दों पर बात की है. नीता मोहिंद्रा ने क्रिकेटर एमएस धोनी की बॉयोपिक में सुशांत सिंह राजपूत की मां को रोल किया था.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अचानक गुजरने से उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है. सुशांत के गुजरने के बाद हर दिन उनके फैंस, दोस्त और परिवार के सदस्य पुरानी यादों को साझा करते हैं. सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर हर दिन यूजर्स पोस्ट करके उन्हें याद करते हैं. अब, एक्टर नीता मोहिंद्रा ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए दिवंगत अभिनेता के बारे में कई मुद्दों पर बात की है. नीता मोहिंद्रा ने क्रिकेटर एमएस धोनी की बॉयोपिक में सुशांत सिंह राजपूत की मां को रोल किया था.
सुशांत ने जीवन में काफी अच्छा किया: नीता
एक पोर्टल से बात करते हुए नीता मोहिंद्रा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ गुजारे पलों को याद किया. नीता मोहिंद्रा के अनुसार ‘वो काफी विनम्र स्वभाव के थे.’ नीता मोहिंद्रा के मुताबिक ‘उन्होंने सुना है कि सुशांत सिंह राजपूत ने एक मोबाइल एप पर काम कर रहे थे. जिसके जरिए सांस लेने से कोरोना संक्रमण का पता लगाया जा सकता है.’ इसको लेकर नीता मोहिंद्रा ने बताया कि ‘सुशांत ने अपने जीवन में काफी अच्छा किया था. इंजीनियरिंग इंट्रेस टेस्ट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और फिर बॉलीवुड में एक्टिंग का लोहा मनवाया.’ नीता मोहिंद्रा ने कहा कि ‘सुशांत के ऐसे अचानक चले जाने से हर कोई परेशान है. एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी की शूटिंग के दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की खूबियों को काफी करीब से देखा था.
सीबीआई पता कर रही सुशांत की मौत का सच
बताते चलें 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत अवस्था में मिले थे. शुरू में मुंबई पुलिस ने अभिनेता के खुदकुशी करने की बात कही थी. अभी सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई कर रही है. शनिवार को सीबीआई ने उनके फ्लैट में जांच की. साथ ही घटना का सीन भी रिक्रिएट किया. सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने कई लोगों से पूछताछ भी की है. हर एंगल से सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही है ताकि उनकी मौत की असली वजह का पता चल सके.
Posted : Abhishek.