Sushant Singh Rajput Case : सुशांत सिंह केस में ‘सुप्रीम’ फैसला, कोर्ट के आदेश की वो बातें जिससे मुंबई पुलिस को लगा बड़ा झटका

Sushant Singh Rajput Case, Sushant rajput case Supreme court judgement: बिहार के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ही करेगी. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया. कोर्ट के इस फैसले से महाराष्ट्र सरकार , मुंबई पुलिस को बड़ा झटका माना जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार लगातार इस मामले में सीबीआई जांच का विरोध कर रही थी और उसका कहना था कि मामला मुंबई पुलिस के पास ही रहने दिया जाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2020 1:03 PM

Sushant Singh Rajput Case, sushant rajput case supreme court judgement: बिहार के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ही करेगी. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया. कोर्ट के इस फैसले से महाराष्ट्र सरकार , मुंबई पुलिस को बड़ा झटका माना जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार लगातार इस मामले में सीबीआई जांच का विरोध कर रही थी और उसका कहना था कि मामला मुंबई पुलिस के पास ही रहने दिया जाए.

सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया चक्रवर्ती ने पटना की जांच को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की थी. इस अपील पर देश की शीर्ष अदालत ने साफ कर दिया कि इस मामले की जांच सीबीआई ही करेगी. कोर्ट ने पटना में दर्ज एफआईआर को सही ठहराया है.दो राज्यों के बीच उलझे इस मामले पर जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच ने फैसला सुनाया.

Also Read: Sushant Singh Rajput Case LIVE UPDATE: सीबीआई ही करेगी सुशांत सिंह केस की जांच,बिहार डीजीपी बोले- रिया चक्रवर्ती की औकात नहीं ….
सुप्रीम कोर्ट के आदेश की 4 बड़ी बातें

  1. महाराष्ट्र सरकार अब सीबीआई जांच को चुनौती नहीं दे सकती.

  2. कोई और एफआईआर दर्ज होती है तो, उसकी जांच भी सीबीआई करेगी.

  3. बिहार पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की, वह सही थी.

  4. सीबीआई जांच की सिफारिश भी कानून के मुताबिक की गई.

इस आदेश से लगा सबसे बड़ा झटका

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब सीबीआई को अपनी जांच के लिए राज्य सरकार से इजाजत लेने की जरूरत नहीं होगी. वह जब चाहे और जिससे भी पूछताछ कर सकती है. इसके साथ ही सबूत इकट्ठा करने के लिए भी महाराष्ट्र सरकार से इजाजत नहीं लेनी पड़ेगी. सुशांत केस की सीबीआई जांच की सिफारिश बिहार सरकार ने की थी.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज बबलू का आरोप, सबूतों से छेड़छाड़ संभव, गवाहों की जान को खतरा

इस पर केंद्र सरकार ने मुहर लगा दी थी. इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया. अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद माना जाएगा कि केस की जांच सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेशित है, न कि बिहार सरकार के. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस शुरू से ही सीबीआई जांच का विरोध कर रहे थे.

सीबीआई की टीम जांच के लिए मुंबई जाएगी

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सीबीआई की टीम मुंबई जाएगी. अब केस की जांच मुंबई में की जाएगी. सीबीआई मुंबई पुलिस से केस डायरी, सभी गवाहों और संदिग्धों के बयान, फॉरेंसिक और ऑटोप्सी रिपोर्ट मांगेगी. सीबीआई क्राइम सीन का विजिट करेगी. एजेंसी क्राइम सीन को रीक्रिएट भी कर सकती है. सीबीआई उन लोगों के बयान दर्ज करेगी जो सुशांत की मौत के वक्त वहां मौजूद थे. सीबीआई रिया, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत और बाकियों को समन भेजेगी. इसके बाद ही सीबीआई किसी की गिरफ्तारी पर फैसला लेगी.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version