सुशांत सिंह राजपूत केस में नया मोड़, पड़ोसी ने किया खुलासा, 13 जून की रात को बंद थी कमरे की लाइट

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच क्या है? इसकी जांच में सीबीआई जुटी हुई है. जबकि, हर दिन ऐसे खुलासे हो रहे हैं जो नई कहानी लेकर सामने आते हैं. अब सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित बिल्डिंग में रहने वाली उनकी एक पड़ोसी ने बड़ा खुलासा किया है. उनके खुलासे से सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज और भी गहरा गया है. दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की बिल्डिंग में रहने वाली एक महिला ने बताया है कि 13 जून की रात सुशांत के कमरे की लाइट बंद थी. केवल किचन की लाइट जल रही थी. एएनआई को महिला ने बताया कि ऐसा कभी नहीं हुआ जब ऐसे लाइट बंद होती थी. अक्सर सुबह चार बजे तक सुशांत के कमरे की लाइट जलती रहती थी. उस रात 10.30 बजे ही लाइट बंद हो गई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2020 6:53 PM
an image

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच क्या है? इसकी जांच में सीबीआई जुटी हुई है. जबकि, हर दिन ऐसे खुलासे हो रहे हैं जो नई कहानी लेकर सामने आते हैं. अब सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित बिल्डिंग में रहने वाली उनकी एक पड़ोसी ने बड़ा खुलासा किया है. उनके खुलासे से सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज और भी गहरा गया है.


13 जून की रात बंद थी कमरे की लाइट 

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की बिल्डिंग में रहने वाली एक महिला ने बताया है कि 13 जून की रात सुशांत के कमरे की लाइट बंद थी. केवल किचन की लाइट जल रही थी. एएनआई को महिला ने बताया कि ऐसा कभी नहीं हुआ जब ऐसे लाइट बंद होती थी. अक्सर सुबह चार बजे तक सुशांत के कमरे की लाइट जलती रहती थी. उस रात 10.30 बजे ही लाइट बंद हो गई थी.

‘घटना की रात नहीं हुई कोई पार्टी’

महिला के मुताबिक 13 जून की रात को सुशांत सिंह के घर पर किसी तरह की पार्टी नहीं हुई थी. महिला ने उस दिन कुछ ना कुछ गलत होने का अंदेशा भी जताया है. सुशांत के पड़ोस में रहने वाली महिला के खुलासे से केस में नया मोड़ आ गया है. इसके पहले तक कहा जा रहा था कि सुशांत सिंह के घर पर 13 जून की रात पार्टी हुई थी. महिला ने इसे खारिज कर दिया है.


सुशांत केस में सीबीआई की जांच तेज 

दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. सुशांत के फ्लैट पर सीबीआई की टीम ने जांच की. 12 फॉरेंसिक एक्सपर्ट और सीबीआई के आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी मौत के दिन की घटना को रीक्रिएट करने पहुंचे. इसकी वीडियो बनाने की बात भी सामने आई है. इस दौरान सुशांत के कुक नीरज और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को भी रखा गया.

Posted : Abhishek.

Exit mobile version