सोशल मीडिया पर लगातार याद किये जा रहे हैं सुशांत

ये सुशांत सिंह राजपूत की लोकप्रियता ही है कि सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर करोड़ों फैंस अपनी भावनाओं का लगातार इजहार कर रहे हैं. चाहे ट्विटर हो या फेसबुक, यू ट्यूब हो या इंस्टाग्राम.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2020 8:58 AM

पटना : ये सुशांत सिंह राजपूत की लोकप्रियता ही है कि सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर करोड़ों फैंस अपनी भावनाओं का लगातार इजहार कर रहे हैं. चाहे ट्विटर हो या फेसबुक, यू ट्यूब हो या इंस्टाग्राम. सभी प्लेटफॉर्म पर सुशांत की प्रतिभा को सराहा जा रहा है, उनके साथ हमदर्दी जताते हुए श्रद्धांजलि दी जा रही है. देश के विभिन्न हिस्सों से ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी उनके फैन्स याद करते हुए लगातार पोस्ट कर रहे हैं.

यू ट्यूब पर सुशांत के दो वीडियो को 1.70 करोड़ लोगों ने देखा

यू ट्यूब पर भी सुशांत राजपूत से जुड़े वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं. सोमवार को ऑल इंडिया में टॉप टू वीडियो में दोनों वीडियो सुशांत से जुड़े हुए हैं. इसको कुल 17 मिलियन व्यूज मिले हैं. यानी कुल 1.70 करोड़ लोगों ने दो वीडियो को देखा है. वहीं टॉप टेन में पांच वीडियो सुशांत से जुड़े हुए हैं जो ट्रेंड कर रहे हैं. इसमें से तीन वीडियो को लगभग एक एक मिलियन यानी कुल तीस लाख लोगों ने देखा है. इस तरह लगभग दो करोड़ लोगों ने यूट्यूूब पर सुशांत के वीडियो देखे हैं.

ट्विटर पर दो मिलियन से ज्यादा ट्विट्स

यही कारण है कि रविवार को ट्विटर पर भारत में ट्रेंड हो रहे 20 हैशटैग्स में से 16 ट्रेंड उनकी याद में थे. सोमवार को भी टॉप टेन में आठ ट्रेंड सुशांत से ही जुड़े हुए थे. ट्विटर पर दो दिनों में दो मिलियन से ज्यादा ट्विट्स किये गये हैं. इसमें न केवल इंडिया बल्कि पूरी दुनिया के फैन्स शामिल हैं. पाकिस्तान से भी सभी प्रमुख सेलिब्रिटी ने सुशांत को याद किया है. बिहार के कलाकारों ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. इंस्टाग्राम पर सोमवार शाम तक 50 हजार से ज्यादा पोस्ट थे.

Posted By : Rajat Kumar

Next Article

Exit mobile version