Loading election data...

Sushant Singh Suicide Case: सलमान खान, एकता कपूर समेत आठ फिल्मकारों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज

मुजफ्फरपुर : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में बॉलीवुड के आठ फिल्म निर्माता-निर्देशकों व कलाकारों पर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. परिवाद पत्र में सुशांत सिंह राजपूत की साजिशन हत्या का आरोप लगाया गया है. अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने फिल्मकारों पर आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत को लगभग सात फिल्मों से हटा दिया गया और उनकी कुछ फिल्में रिलीज नहीं हुईं. ऐसी स्थिति ही उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर की. मामले की सुनवाई तीन जुलाई को होगी.

By Kaushal Kishor | June 17, 2020 1:50 PM

मुजफ्फरपुर : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में बॉलीवुड के आठ फिल्म निर्माता-निर्देशकों व कलाकारों पर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. परिवाद पत्र में सुशांत सिंह राजपूत की साजिशन हत्या का आरोप लगाया गया है. अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने फिल्मकारों पर आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत को लगभग सात फिल्मों से हटा दिया गया और उनकी कुछ फिल्में रिलीज नहीं हुईं. ऐसी स्थिति ही उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर की. मामले की सुनवाई तीन जुलाई को होगी.

Also Read: Sushant Singh Rajput suicide case: पप्पू यादव ने गृह मंत्री को पत्र लिख कर सीबीआई जांच की मांग की, साजिश के बताये कई कारण

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के लहलादपुर पताही निवासी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले को साजिशन और षड्यंत्र बताया है. उन्होंने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर करते हुए बताया है कि साजिशन और षडयंत्र के तहत उभरते हुए बिहार के कलाकार सुशांत सिंह राजपूत का बायकॉट कर दिया गया. साथ ही तरह-तरह का दबाव बना कर परेशान किया जा रहा था. उसे कोई फिल्म में काम ना मिले, इसका षडयंत्र सभी अभियुक्तगणों ने साजिश रच कर आत्महत्या करने पर मजबूर किया.

उन्होंने कहा कि सुशांत को फिल्मों से बाहर कराने और रिलीज ना होने देने का कार्य अभियुक्तगणों द्वारा किया गया. आदित्य चोपड़ा एवं करण जौहर द्वारा इनके नवनिर्मित फिल्म ‘पानी’ रिलीज ना हो, इसके लिए साजिश की गयी. लगातार कई महीनों से अभियुक्तगण सुशांत सिंह राजपूत को टॉर्चर करते रहे. अभियुक्तगण के कुप्रेषण के कारण उसे आत्महत्या करने के लिए विवश किया गया. मृतक बिहार का रहनेवाला था और अभी अभिनेता के रूप में नंबर वन पर चला गया था. इस कारण सभी अभियुक्तगणों ने साजिश एवं षडयंत्र के तहत इस कुकृत्य कार्य को अंजाम दिया है.

अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि फिल्म से जुड़े किसी भी कार्यक्रम में सुशांत सिंह राजपूत को निमंत्रण नहीं देने की साजिश अभियुक्तगण करते थे. सुशांत सिंह राजपूत हैंडसम ही नहीं, हंसमुख और व्यक्तित्व के धनी थे. उनकी इस तरह की मृत्यु से परिवादी ही नहीं, बिहार और देश की आम जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचा है. बॉलीवुड के अच्छे और टैलेंटेड व्यक्ति की एक तरह से हत्या की गयी है.

मीडिया से बातचीत में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कहा कि ”मैंने मुजफ्फरपुर (बिहार) की एक अदालत में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार और एकता कपूर सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. शिकायत में मैंने आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत को लगभग सात फिल्मों से हटा दिया गया और उनकी कुछ फिल्में रिलीज नहीं हुईं. ऐसी स्थिति ने ही उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह समेत पांच लोगों को गवाह बनाया है.

Next Article

Exit mobile version