19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुजैन खान ने ड्राइविंग सीट से शेयर की ग्लैमरस तस्वीर,कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाई ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड

सन किस्ड तस्वीर में सुजैन कार की ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही हैं. लाइट मेकअप के साथ उन्होंने ग्रीन पर्ल ईयरिंग्स से अपने लुक को पूरा किया. उन्होंने बालों को ओपन लुक दिया और लाइट रेड रंग का लिप शेड चुना. उन्होंने कैप्शन में लिखा, खुद पर ध्यान दें...

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसपर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सन किस्ड तस्वीर में वह मुस्कुरा रही हैं. लेटेस्ट पोस्ट में वह ब्लैक ड्रेस में ग्लैमरस लग रही हैं. उनके चेहरे का ग्लो साफ नजर आ रहा है. इस पोस्ट पर उनके ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी और ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद के कमेंट ने ध्यान खींचा.

सुजैन खान ने शेयर की ये तस्वीर

सन किस्ड तस्वीर में सुजैन कार की ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही हैं. लाइट मेकअप के साथ उन्होंने ग्रीन पर्ल ईयरिंग्स से अपने लुक को पूरा किया. उन्होंने बालों को ओपन लुक दिया और लाइट रेड रंग का लिप शेड चुना. उन्होंने कैप्शन में लिखा, खुद पर ध्यान दें…अनवरत रूप से…स्वयं को और आगे बढ़ाएं. थैंक यू यूनिवर्स मेरी सीट बेल्ट बनने के लिए…

तस्वीर पर ऐसे कमेंट्स कर रहे फैंस

इस तस्वीर पर उनके ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने आग वाले इमोजी छोड़े और उन्होंने जवाब में किस और आग वाले इमोजी पोस्ट किए. ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने कमेंट किया, “सो प्रिटी माई शूज.” एक यूजर ने लिखा, ”दुनिया एक बेहतर जगह होगी अगर महिला खुद तय करे कि उसे अपने लिए क्या चाहिए.” एक और यूजर ने लिखा, दुनिया की मजबूत महिलाओं में से एक. एक यूजर ने लिखा, आप बहुत खूबसूरत हैं मैम.

Also Read: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की इतनी है नेटवर्थ, प्रतिष्ठित ब्रांड्स का चेहरा हैं दोनों स्टार्स
2014 में हुआ था ऋतिक-सुजैन का तलाक

बता दें कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान का 2014 में तलाक हो गया था. उनके दो बेटे हृदान रोशन और हरेन रोशन हैं. सुज़ैन वर्तमान में अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं, जबकि ऋतिक कुछ समय से अभिनेता-गायक सबा आज़ाद को डेट कर रहे हैं. ऋतिक और सबा को पहली बार 2022 की शुरुआत में मुंबई में एक डिनर डेट पर देखा गया था. इसके बाद से दोनों को कई मौकों पर एकसाथ स्पॉट किया गया. दोनों पिछले साल मई में फिल्म निर्माता करण जौहर की जन्मदिन की पार्टी में एकदूजे का हाथ थामे वॉक करते नजर आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें