Sussanne Khan की बहन Farah Khan Ali के घर पर मिला Corona Positive केस
Sussanne Khan की बहन फराह खान अली ने ट्वीट करके बताया कि उनके हाउस स्टाफ का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है, जिसके बाद उनका पूरा परिवार अब सेल्फ आइसोलेशन में हैं.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. इससे अब तक 377 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 11000 से अधिक हो गयी है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस बच नहीं पाये और इसकी चपेट में आ गये है. हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. हालांकि उनकी दोनों बेटियां अभी ठीक है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. जबकि करीम इलाजरत है. अब एक नया मामला सामने आया है जो ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ (Sussanne Khan) की बहन फराह खान अली (Farah Khan Ali) के घर का है.
Also Read: Shahrukh Khan के करीबी फिल्म प्रोड्यूसर Karim Morani दूसरी बार भी निकले Corona Positiveसुजैन खान की बहन फराह खान अली ने ट्वीट करके बताया कि उनके हाउस स्टाफ का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है, जिसके बाद उनका पूरा परिवार अब सेल्फ आइसोलेशन में हैं. उन्होंने कहा कि कोविड की खबर वायरस से भी तेजी से फैलती है. उनके एक हाउस स्टाफ पॉजिटिव निकला है. उन्होंने बताया कि घर पर सभी का टेस्ट हुआ है और सभी क्वॉरंटीन होने जा रहे हैं. सुरक्षित और स्ट्रॉन्ग रहें.
Covid news spreads faster than the virus. An in-house staff of mine tested positive today and so am moving him to a facility. Have all tested all at home today as well and are going to be quarantined. Be safe yet strong. This too shall pass. 🙏
— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 14, 2020
बता दें कि फराह अली खान जूलरी डिजाइनर हैं. वहीं फराह की बहन सुजैन कुछ वक्त के लिए रितिक के साथ शिफ्ट हो गई हैं ताकि बच्चों का ध्यान रख सकें. वहीं, ट्विटर पर कई सिलेब्स ने इस पर चिंता जताई है.
वहीं, करीम मोरानी दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसके वजह से उनका परिवार उनके लिए फ्रिकमंद और परेशान है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अुनसार, फिलहाल मुंबई के एक प्राईवेट अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं हैं. लेकिन अभी उनकी हालत पर पूरी स्थिति ठीक से किसी को नहीं पता है.
फिलहाल उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की जा रही है. शजा और जोआ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएमसी ने उनके पूरे घर को सील किया था और 9 लोगों के पूरे परिवार को क्वारंटाइन किया गया था.