ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ओमिक्रॉन से संक्रमित, कहा- इस वैरिएंट ने मेरी इम्यून सिस्टम….

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हो गई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2022 1:10 PM

देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर दिन भारत में डेढ़ लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे है. इस कोरोना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया है. बीते दिनों एकता कपूर, विशाल ददलानी, खुशी कपूर, अर्जुन कपूर कोरोना की चपेट में आए थे. जिसके बाद आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. बॉलीवुड में अब ओमिक्रॉन वैर‍िएंट ने भी दस्तक दे दी है. जहां ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ओमिक्रॉन से संक्रमित हो गई है.

सुजैन खान ने इंस्टाग्राम के माध्यम से फैंस को यह जानकारी दी है. उन्होंने मिरर सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कोविड-19 को 2 साल तक चकमा देने के बाद, 2022 के तीसरे साल में जिद्दी ओमिक्रोन वेरिएंट ने आखिरकार मेरे इम्यून सिस्टम में घुसपैठ कर ली है. मैंने कल रात पॉजिटिव पाई गई हुं. कृपया सुरक्षित रहें और पूरी अच्छे से अपना ख्याल रखें. यह बहुत संक्रामक है. #Willfightthis #omicronvariant #covid2022doesnotwelcomeyou ”.

जैसे ही उन्होंने यह पोस्ट शेयर किया. उनके फैंस साथ ही कई सेलेब्स जैसे बिपाशा बसु, नीलम कोठारी, फराह खान, डब्बू रतनानी,संजय कपूर ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, क्या ऑमिक्रोन वैरिएंट…आप अपना ख्याल रखें औऱ जल्दी ठीक हो जाए. एक दूसरे यूजर ने लिखा, गेट वेल सून मैम.

हाल ही में सुजैन ने अपने पूर्व पति ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर उनके लिए एक विशेष वीडियो साझा किया था. उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी हैप्पी बर्थडे राई.. यू आर ए अमेजिंग डैड.. रे एन रिज बहुत लकी हैं कि आप उनके जैसे हैं.. आपके सभी सपने और इच्छाएं आज पूरी हों और हमेशा बिगग्ग हग! #फादरसॉन्गल्स”. आपको बता दें कि हाल ही में, वीर दास, खुशी कपूर, ईशा गुप्ता, मानवी गगरू और अरिजीत सिंह ने COVID-19 पॉजिटिव हुए हैं. वहीं रिया कपूर, करण बुलानी, अर्जुन कपूर और अंशुला कोरोना नेगेटिव हो चुके हैं.

Also Read: Hrithik Roshan की एक्स वाइफ सुजैन खान ने शेयर किया अनसीन वीडियो, दोनों बेटों के साथ मस्ती करते दिखे एक्टर

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version