25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुजैन खान ने एक्स हसबेंड ऋतिक रोशन की फिल्म Vikram Vedha को बताई अपनी फेवरेट फिल्म, दिए इतने स्टार्स

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा आज रिलीज हो गई है. अब सुजैन खान ने फिल्म की जमकर तारीफ की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म का रिव्यू किया है.

Vikram Vedha: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और राधिका आप्टे की मोस्ट अवेटेड फिल्म विक्रम वेधा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म एक्शन से भरपूर है और इसमें दर्शकों को कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेगा. सभी स्टार्स फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बीते दिनों राकेश रोशन और करीना कपूर खान ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया था. अब ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान ने फिल्म का रिव्यू किया है. सुजैन ने विक्रम वेधा को अपनी अब तक की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक बताया. उन्होंने कहा कि यह फिल्म “बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर” होने जा रही है. फिल्म की सराहना करते हुए, इंटीरियर डिजाइनर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस जबरदस्त एंटरटेनर के लिए ऋतिक, सैफ और पूरी टीम को बधाई दी.

सुजैन ने विक्रम वेधा को बताया ब्लॉकबस्टर

सुजैन ने एक फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “रा रा रा रा…रूम यह मेरी अब तक की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है!!! शानदार मनोरंजक और रोमांच से भरपूर !! इस जबरदस्त एंटरटेनर के लिए @hrithikroshan @saifalikhan_online और पूरी टीम को बधाई !!! यह एक बहुत बड़ा ब्लॉकबस्टर होने जा रहा है.” बता दें कि सुजैन खान ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ हैं. वे बचपन के दोस्त थे और 2000 में शादी कर ली. उनकी शादी 14 साल तक चली, जिसके बाद पूर्व जोड़े ने अपने रास्ते अलग कर लिए. दोनों के बच्चे हैं, हिरदान और हरेन रोशन. सुजैन अक्सर एक्स हसबेंड ऋतिक के साथ टाइम स्पेंट करती दिखाई देती है.

https://www.instagram.com/p/CjGRGZJDLhR/
Also Read: Vikram Vedha Twitter Review: ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की फिल्म को मिला पब्लिक का सपोर्ट, बोले- ब्लॉकबस्टर
विक्रेम वेधा साउथ फिल्म की रीमेक

विक्रम वेधा की बात करें तो यह फिल्म 2017 की इसी नाम की हिट फिल्म की रीमेक है, जिसमें आर माधवन और विजय सेतुपति ने अभिनय किया. हिंदी रीमेक में, सैफ अली खान विक्रम नामक एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते हैं, जबकि ऋतिक रोशन वेधा नामक एक गैंगस्टर की भूमिका निभाते हैं. फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के इसी नाम के लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित मणिरत्नम की मैग्नम ओपस पोन्नियिन सेलवन: आई के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें