16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Jodo Yatra में शामिल होने के लिए स्वरा भास्कर पहुंची उज्जैन, राहुल गांधी का दिया साथ, देखें फोटोज

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के अभिनेत्री स्वरा भास्कर उज्जैद पहुंची. यहां से अदाकारा को राहुल गांधी संग पैदल चलते देखा गया. बता दें कि इससे पहले पूजा भट्ट, रिया सेन और रश्मि देसाई को इस यात्रा में देखा गया था.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज उज्जैन से शुरू हुई और मध्य प्रदेश के आखिरी जिले आगर मालवा की ओर रवाना हुई. यात्रा के दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा और अभिनेत्री स्वरा भास्कर राहुल गांधी के साथ कदमताल करते हुए नजर आए. राहुल गांधी संग एक्ट्रेस की तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दोनों एक दूसरे से बात करते हुए दिखाई दे रहे है. बता दें कि इससे पहले अभिनेत्री पूजा भट्ट, रिया सेन और रश्मि देसाई को भी देश के विभिन्न हिस्सों में राहुल गांधी के साथ चलते देखा गया था.

राहुल गांधी संग दिखी स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर ने सलवार सूट पहना हुआ था, वहीं राहुल ने सफेद टी-शर्ट पहन रखी थी. इससे पहले स्वरा ने गुरुवार को वॉक से पहले उज्जैन पहुंचने की तस्वीरें रीट्वीट की थी. वे लोगों की भीड़ के सामने चली और राजनेता की सुरक्षा टीम ने उन्हें घेर रखा था. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके वीडियो और तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दी, कुछ ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए अभिनेत्री की तारीफ की और पार्टी और नेता के लिए अपना समर्थन दिखाया.


रश्मि देसाई और आकांक्षा भी हुई थी शामिल

पिछले महीने, टीवी अभिनेता रश्मि देसाई और आकांक्षा पुरी महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी के साथ शामिल हुई थी. जैसा कि कांग्रेस के ट्विटर पेज ने वीडियो साझा किया, रश्मि ने जवाब में लिखा, “इतना सुंदर और सरल विचार, लेकिन निष्पादन इतना कठिन है …” अनुभवी अभिनेता अमोल पालेकर और उनकी पत्नी, लेखिका-फिल्म निर्माता संध्या गोखले ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया था. इससे पहले, पूजा भट्ट ने राहुल गांधी के साथ अपनी भारत जोड़ी यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की थी.


इन दिन शुरू हुई थी भारत जोड़ो यात्रा

बता दें कि आज सुबह उज्जैन के बाहरी इलाके में स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से यात्रा सुबह करीब छह बजे शुरू हुई. यात्रा सुबह करीब दस बजे नजरपुर गांव में सुबह के विश्राम के लिए ठहरेगी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि यात्रा दोपहर बाद घाटिया बस स्टैंड से शुरू होगी और झालरा गांव में रात्रि विश्राम होगा. राहुल गांधी की अगुवाई वाली यात्रा महाराष्ट्र से गुजरने के बाद ”दक्षिण का द्वार” कहे जाने वाले बुरहानपुर जिले के बोदरली गांव से मध्य प्रदेश में 23 नवंबर को दाखिल हुई थी. यह यात्रा चार दिसंबर को राजस्थान में दाखिल होने से पहले, 12 दिन के भीतर पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में 380 किलोमीटर का फासला तय करेगी. मध्य प्रदेश में यात्रा अब तक बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और इंदौर जिलों से होकर गुजरी है. भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें