Loading election data...

Delhi Murder Case: स्वरा भास्कर ने वीभत्स हत्या की कड़ी निंदा की, बोलीं- ‘राक्षस’ को कड़ी सजा मिले…

Delhi Murder Case: स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया, "यह मामला कितना भयावह, भीषण और दुखद है, इसके लिए कोई शब्द नहीं है. इस गरीब लड़की के साथ भयानक विश्वासघात है जिसे वह प्यार करती थी और जिस पर वह भरोसा करती थी.

By Budhmani Minj | November 15, 2022 12:08 PM
an image

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने 27 वर्षीय महिला की दर्दनाक हत्या की कड़ी निंदा की है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि ‘राक्षस’ को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. दिल्ली पुलिस ने अपने लिव-इन पार्टनर की कथित तौर पर हत्या करने, उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटने और दिल्ली और उसके आसपास अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि आफताब अमीन पूनावाला की गिरफ्तारी के बाद यह नृशंसा घटना छह महीने के बाद सामने आई है.

इस गरीब लड़की के साथ भयानक विश्वासघात

स्वरा ने एक पत्रकार को रिट्वीट करते हुए मामले को लेकर ट्वीट किया, “यह मामला कितना भयावह, भीषण और दुखद है, इसके लिए कोई शब्द नहीं है. इस गरीब लड़की के साथ भयानक विश्वासघात है जिसे वह प्यार करती थी और जिस पर वह भरोसा करती थी. आशा है कि पुलिस अपनी जांच तेजी से खत्म करेगी और आशा करती हूं कि इस राक्षस को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.” उन्होंने इसके साथ टूटे दिल वाले इमोजी भी शेयर किये हैं.

कॉल सेंटर में काम करने के दौरान मिली थी

पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान मुंबई निवासी आफताब अमीन पूनावाला (28) के रूप में हुई है, जिसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया और पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक महिला आरोपी से मुंबई के एक कॉल सेंटर में काम करने के दौरान मिली थी. आरोपी ने कथित तौर पर उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया, एक रेफ्रिजरेटर खरीदा और उसमें रख दिया. शव से आने वाली बदबू को दबाने के लिए अगरबत्तियों एवं रूम फ्रेशनर का उपयोग किया.

आरोपी ने शव के 35 से अधिक टुकड़े किये

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त-प्रथम (दक्षिण जिला) अंकित चौहान ने बताया, ‘‘ मध्य मई में शादी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई जो तेज हो गयी तथा पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या कर दी.” उन्होंने कहा, ‘‘ फिर, आरोपी ने शव के 35 से अधिक टुकड़े किये. उसने शव के इन टुकड़ों को रखने के लिए फ्रिज खरीदा तथा ढेर सारी अगरबत्तियां एवं रूम फ्रेशनर खरीदा. वह कई दिनों के दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में इन टुकड़ों को फेंकता रहा. वह शव के इन टुकड़ों को फेंकने के लिए आधी रात को निकला करता था.”

Also Read: Exclusive: साउथ की तरह हमें भी अपनी संस्कृति से जुड़े रहना है, तभी झारखंड की पहचान बचेगी: अंशु शिखा लकड़ा
श्रद्धा के साथ मारपीट करता था

मुंबई में श्रद्धा के पिता द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार सितंबर में उसके एक दोस्त ने बताया कि दो महीने से उसका फोन लग नहीं रहा है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पूनावाला श्रद्धा के साथ मारपीट करता था और उसने पहले यह बात अपने परिवार को बतायी थी. चौहान ने कहा, ‘‘ महिला के पिता ने आरोपी को फोन किया तब उन्हें बताया गया कि दोनों कुछ समय पहले अलग हो गये. अपनी बेटी से संपर्क नहीं कर पाने पर उन्होंने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी.”

Exit mobile version