Swatantrya Veer Savarkar OTT Release Date: रणदीप हुडा और अंकिता लोखंडे स्टारर, फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में धूम मचाई थी. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी ढेर सारा प्यार मिला था.
अगर आप किसी वजह से अब तक इस एक्शन थ्रिलर को नहीं देख पाए हैं, तो अब ये ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. जी हां ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने इसकी अनाउंसमेंट की.
यह फिल्म 28 मई, 2024 को वीर सावरकर की 141वीं जयंती पर जी5 पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मूवी का एक धमाकेदार वीडियो शेयर किया.
जिसके कैप्शन में लिखा, अखंड भारत था उनका सपना, हिंदुत्व थी जिसकी बुनियाद। #स्वातंत्र्यवीरसावरकर की अनकही कहानी देखें – ‘भारत का अब तक का सबसे खतरनाक क्रांतिकारी’, जिसका प्रीमियर उनके 141वें जन्मदिन, 28 मई को केवल #ZEE5 पर होगा.
स्वातंत्र्य वीर सावरकर 1900 के दशक की शुरुआत से लेकर उनकी मृत्यु तक विनायक दामोदर सावरकर (रणदीप हुडा द्वारा अभिनीत) के जीवन पर केंद्रित है.
Also Read- अगर नहीं है घर में टीवी तो इन OTT प्लेटफॉर्म पर देखें अपने पॉपुलर सीरियल, लिस्ट में अनुपमा शामिल
वह ‘अभिनव भारत’ पर अपने मजबूत विचारों से हलचल पैदा करते हैं, जिसके बाद वह कानून सीखने के लिए ग्रेट ब्रिटेन की यात्रा करने चले गए, जहां उन्होंने 1857 के भारत के विद्रोह पर एक किताब भी लिखी.
सावरकर जल्द ही भारतीयों के बीच सबसे शक्तिशाली क्रांतिकारी ताकतों में से एक बन गए. ऐतिहासिक जीवनी नाटक से रणदीप हुड्डा ने निर्देशन की शुरुआत की.
Also Read- हनुमान चालीसा पढ़ने पर मजबूर कर देंगी OTT की ये 5 वेब सीरीज, कॉन्ज्यूरिंग-एनाबेला भी इसके आगे फेल