Mika Di Vohti: मीका सिंह ने आकांक्षा पुरी को बनायी अपनी दुल्हन, देखें दोनों की मेहंदी और संगीत की PHOTOS

'स्वयंवर: मीका दी वोटी' में मीका सिंह को उनकी फ्यूचर वाइफ मिल चुकी है. सिंगर ने आकांक्षा पुरी के गले में वरमाला डालकर अपनी पत्नी के रुप में उन्हें चुना है. बता दें कि मीका और आकंक्षा लंबे समय से दोस्त हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2022 9:53 AM

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने आखिरकार अपनी होने वाली दुल्हनियां को चुन लिया है. यह कोई और नहीं बल्कि सालों से उनकी सबसे अच्छी दोस्त आकांक्षा पुरी है. जी हां, आपने उसे सही पढ़ा है. आकांक्षा पुरी ने मीका का दिल जीतते हुए प्रांतिका दास और नीत महल को हराया. बता दें कि बीते दिनों ‘स्वयंवर: मीका दी वोटी’ का ग्रैंड फिनाले था. इसमें सभी लड़कियां ब्राइडल लुक में दिखाई दी. आकांक्षा पुरी ने गुलाबी रंग की लहंगा चोली पहना था, नीत महल ने बहुरंगी लहंगा पहना था, जबकि प्रणति दास लाल लहंगे में बंगाली दुल्हन के रूप में सजी लाल लहंगे में दिखीं.

मीका ने आकांक्षा पुरी को अपनी दुल्हन के रूप में चुना

आपको बता दें कि इस रिएलिटी शो में दुल्हन चुनने से तीनों फाइनलिस्टों की मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई. मीका ने तीन सुंदरियों – आकांक्षा पुरी, प्रांतिका दास और नीत महल को टॉप 3 में जगह बनाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने जर्नी को बहुत कठिन बताया और उनके धैर्य के लिए उनकी तारीफ की. बाद में जब जयमाला पहनाने की बारी आई तब, सिंगर ने आकांक्षा पूरी को चुन लिया. दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी. शो में आकांक्षा ने मीका को प्रपोज भी किया था.



देखें आकांक्षा पुरी की हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें

आकांक्षा ने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें शेयर कीं. अपने संगीत के लिए आकांक्षा ने ब्लैक और हैवी एंब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना था. इस दौरान एक्ट्रेस को मीका सिंह, गुरु रंधावा और अन्य मेहमानों के साथ डांस करते देखा गया. अपनी हल्दी के लिए आकांक्षा ने हल्के पीले रंग का लहंगा चोली और फूलों की सजावट पहनी थी. उन्होंने अपनी मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की रील भी शेयर की.



Also Read: Arpita Mukherjee: मॉडलिंग से लेकर बंगाल के मंत्री तक का सफर, जानें कौन है अर्पिता मुखर्जी
लंबे वक्त से दोस्त हैं मीका सिंह और आकांक्षा

मीका सिंह और आकांक्षा पुरी लंबे समय से दोस्त हैं. आकांक्षा को अपनी फ्यूचर दुल्हन बनाने से पहले मीका सिंह ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी दुल्हन पहले उनकी दोस्त बने और जीवन भर उनकी दोस्त बनी रहे. मीका ने बताया कि वोहती को चुनते समय वह नीट और आकांक्षा के बीच काफी कंफ्यूज थे. स्वयंवर – मीका दी वोहती के बाद एक नए सफर की शुरुआत करने पर मीका सिंह और आकांक्षा पुरी को बधाई.

Next Article

Exit mobile version