16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Swayamvar Mika Di Vohti:मीका सिंह को इस हसीना ने घुटने पर बैठकर किया प्रपोज,किसे अपना हमसफर चुनेंगे सिंगर

मीका सिंह इन-दिनों अपने नए शो 'स्वयंवर: मीका दी वोहटी' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस शो का नया प्रोमो आउट हो चुका है. प्रोमो में मीका को एक हसीना प्रपोज करती दिखाई दे रही है.

Mika Di Vohti promo: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) इन-दिनों अपने मचअवेटेड टेलीविजन शो स्वयंवर- मीका दी वोहती (Swayamvar Mika Di Vohti) को लेकर सुर्खियों में है. अब शो का नया प्रोमो जारी हुआ है. जिसमें मीका की दुल्हनियां बनने के लिए 12 लड़कियां पहुंची है. नए प्रोमो में मीका को दूल्हे की तलाश में महिलाओं से मिलते हुए दिखाया गया है. सभी हसीनाएं सिंगर के लिए अनमोल गिफ्ट्स भी लाती है. जिसे मीका प्यार से कबूल करते हैं.

मीका सिंह ने शेयर किया वीडियो

दरअसल मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया है. जिसमें मीका काफी डैसिंग लुक में दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो के शुरुआत शान से होती है कि वह मीका को कितनी अच्छी तरह जानता है. कई ट्रिंकेट वाले लंबे नीले-काले रंग के ओवरकोट में दिखाई दे रहे हैं. वहीं शो में 12 सिंगल महिलाएं पार्ट ले रही हैं. जिनकी झलक शो में देखने को मिल रही है.

मीका को एक महिला ने किया प्रपोज

मीका की ओर से शेयर किए गए वीडियो में कई लड़कियां आती है, इनमें से एक हसीना मीका को एक छोटी पालकी में कुछ गिफ्ट देती है और कहती है इस पालकी में आप मुझे लेकर जाओगे. वहीं एक लड़की मीका को गाल पर किस कहती हैं और कहती है कि “एकदम मिष्टी रोशगुल्ले की तरह हो आप” एक महिला ने तो उन्हें घुटनों के बल बैठ जाती है और अपने हाथों को फैलाकर कहती है, “आई लव यू मीका सिंह.”

इस दिन से टेलीकास्ट होगा शो

स्वयंवर- मीका दी वोहती 19 जून रात 8 बजे स्टार भारत और डिज्नी हॉटस्टार पर टेलीकास्ट होगा. मीका ने वीडियो शेयर कर कहा, ”दोस्तों साल का सबसे बड़ा शो”. वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. गुरदीप मेहंदी ने लिखा, ”वाह वाह”. एक यूजर ने लिखा, ”आई लव यू टू किंग मीका सिंह”. दूसरे यूजर ने लिखा, ”मीका को इस बार दुल्हनियां मिल ही जाएगी”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”मीका सिंह जल्द ही पसंद करलो..दुल्हन मिलेगा ही”.

Also Read: Mika Di Vohti Promo: दुल्हनिया ढूंढने के लिए मीका सिंह तैयार, मीका दी वोहती का प्रोमो आउट, देखें Video
स्वयंवर- मीका दी वोहती के लिए खर्च हुए इतने करोड़

स्वयंवर- मीका दी वोहती रिलीज से पहले ही चर्चा में बना हुआ है. शो को हिट बनाने के लिए मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो को हिट बनाने के लिए निर्माताओं ने लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. कहा जा रहा है कि मेकर्स सबकी एंट्री काफी ग्रैंड रखेंगे. वहीं मीका के आउटफिट्स, मेकअप और एक्सेसरीज पर अधिक खर्च करेंगे, जिससे वह डैशिंग लग सके. बता दें कि, मीका सिंह कई साल से बॉलीवुड संगीत इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने कई हिट ट्रैक दिए हैं. जिसमें रानी तू में राजा, अंखियों से गोली मारे, पार्टी तो बनती है और मौजा ही मौजा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें