11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taal Re-Release: 25 साल बाद सिनेमाघरों में लौट रही है ये ब्लाकबस्टर,सुभाष घाई ने जताई खुशी 

मशहूर डायरेक्टर सुभाष घाई ने अपने इंस्टाग्राम पार पोस्ट शेयर करते हुए बताया हैं कि 25 साल पहले रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ताल जल्द सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने वाली है.

Taal Re-Release: सुभाष घाई की सुपरहिट फिल्म ताल एक बार फिर से सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है। ये फिल्म, जिसमें ऐश्वर्या राइ बच्चन, अनिल कपूर और अक्षय खन्ना ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं, 1999 में रिलीज हुई थी और अब अपने 25 साल पूरे करने के मौके पर इसे फिर से रिलीज किया जा रहा है.27 सितंबर 2024 से 100+ सिनेमाघरों में ताल फिर से देखने को मिलेगी.

सुभाष घाई ने किया सोशल मीडिया पर ऐलान

आज, 22 सितंबर को, जाने-माने फिल्ममेकर सुभाष घाई ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके फिल्म की री-रिलीज का ऐलान किया. उन्होंने कहा, ताल इन थिएटर्स अगेन फ्रॉम 27th सितंबर नेक्स्ट वीक इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग फिल्म को अब बड़े पर्दे पर पहले से बेहतर तरीके से एन्जॉय करेंगे.

Taal Re-Release
Taal re-release

सुभाष घाई ने इस खास मौके पर कुछ पुराने तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें जावेद अख्तर, सचिन भोकमिक और आनंद बख्शी जैसे दिग्गज लेखक भी नजर आए. इसके बाद फिल्म के कुछ स्टिल्स भी दिखाए गए, जिनमें अनिल कपूर और ऐश्वर्या राइ की शानदार कोरियोग्राफी दिखाई दी.

फिल्म से जुड़ी यादें ताजा कीं

पोस्ट में सुभाष घाई ने शामक डावर जैसे टैलेंटेड कोरियोग्राफर और एआर रहमान  के म्यूजिक के जादू को भी सराहा. उन्होंने ये भी बताया कि री-रिलीज़ के मौके पर वे कुछ अनोखी कहानियां दर्शकों से शेयर करेंगे, खासकर ताल के बनने की प्रक्रिया से जुड़ी.

एआर रहमान के संगीत का जादू

ताल आज भी अपने शानदार संगीत और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए याद की जाती है. फिल्म का म्यूजिक, जिसे एआर रहमान  ने कम्पोज किया था, आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है. फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके गाने भी एक हिट रहे और 25 साल बाद भी अपनी लोकप्रियता बरकरार रखे हुए हैं.

Also read:अगर लाइफ में लग रहा है सब डाउन, तो ये 5 फिल्में आपके मूड को बनाएंगी एकदम टॉप

Also read:इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन ने साथ हॉरर यूनिवर्स की फिल्म ने बनाये ये 10 नये रिकॉर्ड

Also read:सरकटे और हस्तर की जग के बीच फिल्म की 39वे दिन की कमाई जान चौक जायेंगे आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें