Waqt Ke Jungle: तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ का पहला गाना रिलीज, रहस्यमय दुनिया की दिखी झलक

एकता कपूर और अनुराग कश्यप की नए जमाने की थ्रिलर फिल्म का पहला गाना 'वक्त के जंगल' रिलीज हो गया है. यह गाना फिल्म जितना ही आकर्षक है और दर्शकों के लिए फिल्म देखने का एक और कारण बन जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2022 2:45 PM

Waqt Ke Jungle | Taapsee Pannu | Do Baaraa | Armaan Malik | Anurag Kashyap|Ektaa K|Gaurav C|Sunir K

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म दोबारा को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में इसका दिलचस्प ट्रेलर जारी किया गया था जिसे प्रशंसकों ने बेहद पसंद किया. अब एकता कपूर और अनुराग कश्यप की नए जमाने की थ्रिलर फिल्म का पहला गाना ‘वक्त के जंगल’ रिलीज हो गया है. यह गाना फिल्म जितना ही आकर्षक है और दर्शकों के लिए फिल्म देखने का एक और कारण बन जाता है. अरमान मलिक द्वारा गाए गए इस गाने का म्यूजिक गौरव चटर्जी का हैं और लिरिक्स हुसैन हैदरी ने लिखे हैं. यह गीत फिल्म की झलकियों को कैप्चर करता है, जबकि यह दर्शकों को दोबारा की रहस्यमय दुनिया में ले जाएगा. अरमान मलिक ने कहा, ”मैं बहुत खुश हूं कि मुझे हर रिलीज के साथ अपनी संगीतमयता का एक अलग पक्ष दिखाने का मौका मिलता है. मैं इस पर अपने प्रशंसकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता!”

Bollywood actress Taapsee Pannu is in the news these days for her upcoming film Dobara. Recently its interesting trailer was released which was very much liked by the fans. Now the first song of Ekta Kapoor and Anurag Kashyap’s new-age thriller film ‘Waqt Ke Jungle’ has been released. The song is as catchy as the film and becomes another reason for the audience to watch the film. Sung by Armaan Malik, the music of this song is by Gaurav Chatterjee and lyrics are penned by Hussain Hydari. The song captures the highlights of the film, while it will take the audience back to the mysterious world. Armaan Malik said, “I am very happy that with every release I get a chance to show a different side of my musicality.”

Next Article

Exit mobile version