Taarak Mehta ka Oolta Chashma actor Sunil Holkar: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka Oolta Chashma) किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में रहता है. हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई कि तारक शो फेम सुनील होलकर (Sunil Holkar Passes Away) का निधन हो गया. उनकी उम्र 40 साल थी. चलिए आपको बताते है एक्टर के बारे में सबकुछ.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम सुनील होलकर लिवर सिरोसिस की बीमारी से जूझ रहे थे. सुनील ने 40 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर तारक शो में कई एपिसोड में नजर आए थे. उन्होंने मराठी फिल्मों और कई टीवी शोज में काम किया था. उन्होंने ‘मोरया’, ‘मैडम सर’, ‘मिस्टर योगी’, एफआईआर, वाघेलाल सीरियल्स में काम किया था.
https://www.instagram.com/p/CUTsWq8KYEp/
https://www.instagram.com/p/CdSKvqjqERD/
सुनील होलकर ने नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘गोष्ट एका पैठाणीची’ में भी काम किया था. उनके इंस्टाग्राम की बात करें तो उन्होंने आखिरी इंस्टा पोस्ट 1 दिसंबर को किया था. ये पोस्ट उन्होंने अपने छोटे बेटे के बर्थडे पर किया था. एक्टर अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो अपने पीछे 30 से 60 लाख रुपये की संपत्ति थी.
https://www.instagram.com/p/CkGy-Vurcqq/
सुनील होलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी और बच्चों के कई तसवीरें और वीडियोज भी पोस्ट किए थे. वहीं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो शो में नयी बावरी की एंट्री हो गई है. निर्माता असित कुमार मोदी ने बताया कि, मैं बावरी के किरदार के लिए एक फ्रेश और मासूम फेस चाहता था. हमें खुशी है कि वो मिल गया है. उसने शो को लेकर कमिटमेंट किया है. मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक नयी बावरी नवीना वाडेकर को पसन्द करेंगे. वो समझती है कि तारक शो एक ब्रांड है. असित मोदी ने ये भी बताया कि उन्होंने कई लोगों को ऑडिशन लिया है और आखिरकार उन्हें चुना. उन्होंने फैंस से रिक्वेस्ट किया है कि वो उसपर प्यार बरसाए.