19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘तारक मेहता…’ के निर्माता के इस फैसले से नाराज हुए फैंस, बोले- आपसे ऐसी उम्‍मीद न थी…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कोरोना वायरस की वजह से सभी टीवी सीरीयल्‍स, फिल्‍मों और वेब सीरीज की शूटिंग को रोक दिया गया है. लेकिन लगता है कि 'तारक मेहता का उलटा चश्‍मा' के निर्माता असित मोदी अपने सीरीयल की शूटिंग को रोकना नहीं चाहते हैं.

‘तारक मेहता का उलटा चश्‍मा’ सबसे ज्‍यादा देखे जानेवाला और सबसे लंबा चलने वाला सीरीयल है. कॉमेडी के साथ साथ यह सीरीयल लोगों के बीच कई मुद्दों को लेकर जागरूकता भी फैलाता है. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से सभी टीवी सीरीयल्‍स, फिल्‍मों और वेब सीरीज की शूटिंग को रोक दिया गया है. लेकिन लगता है कि ‘तारक मेहता का उलटा चश्‍मा’ के निर्माता असित मोदी अपने सीरीयल की शूटिंग को रोकना नहीं चाहते हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं उनका हालिया ट्वीट कह रहा है.

निर्माता ने सरकार से अनुरोध किया है कि उन्हें फिल्म सिटी में शूटिंग के लिए इजाजत दी जाये. साथ ही उन्‍होंने यह आश्वासन भी दिया है कि सभी निवारक दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है.

उन्‍होंने ट्वीट किया,’ @mybmc @bmcmumbai @MaharashtraCmo सर, हमें इस बारे में कोई स्‍पष्‍टता नहीं मिल रही है. अचानक फिल्‍म सिटी ने शूटिंग करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है. हम सेट पर स्वच्छता रखने, काम लोगों के साथ काम करने के लिए निवारक दिशानिर्देश का पालन कर रहे हैं. सर प्‍लीज हमें कल से शूटिंग करने की इजाजत दें.’

हालांकि, असित मोदी के इस ट्वीट से प्रशंसक खुश नहीं हैं. यूजर्स उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि यह वायरस एक वैश्विक खतरा है. एक यूजर ने लिखा,’ हाल ही में सुना की भारतीय फिल्‍मों और टीवी इंडस्‍ट्री ने कुछ समय के लिए फिल्‍मों की शूटिंग रोक दी है. एक फैन होने के नाते मैं अपना फेवरेट टीवी पर अपना पसंदीदा कार्यक्रम देखना चाहता हूं लेकिन फिलहाल सबकी सुरक्षा ज्‍यादा जरूरी है. ध्‍यान रखें सर.’

कुछ यूजर उन्‍हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ SAB से बड़ा रुपया ??… आपसे ऐसी उम्‍मीद नहीं थी. लोग पुराने एपिसोड को भी इंज्‍वॉय करते हैं. वर्तमान एपिसोड के बजाय पुराने एपिसोड ज्‍यादा मजेदार और मनोरंजक है.’

इससे पहले तारक मेहता का उलटा चश्‍मा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कुछ वीडियोज शेयर किये गये हैं जिसमें शो के किरदार लोगों को कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने की जानकारी दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा गया है,’ कोरोना के खतरे से सारे गोकुलधामवासी हाथ जोड़कर कर रहे हैं एकदूसरे को नमस्‍ते. आप भी #CoronaVirus से दूर रहने के लिए यह उपाय इस्‍तेमाल करें और अपने आसपास के लोगों को इंफॉर्म करें.’

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के खतरे के मद्देनजर विभिन्न फिल्म संगठनों ने 19 मार्च से 31 मार्च तक फिल्म, टीवी शो और वेब सीरिज की शूटिंग रोकने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें