Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma के इस एक्टर ने महाभारत में किया काम, निभाया था ये खतरनाक किरदार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. शो के किरदार के बारे में दर्शक जानना चाहते हैं. ऐसे में आपको आज ऐसे किरदार के बारे में बताएंगे जो महाभारत में भी काम कर चुका है.

By Divya Keshri | July 11, 2024 1:39 PM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ कई सालों से दर्शकों को हंसाता आ रहा है. सीरियल अभी भी टीआरपी लिस्ट में शामिल रहता है. इसके किरदार घर-घर में लोकप्रिय हो चुके हैं. शो में राज अनादकट ने टप्पू का रोल प्ले किया था और भाव्या गांधी को उसने रिप्लेस किया था. जेठालाल के बेटे टप्पू के रोल में राज छा गए थे और कई लोगों का दिल भी जीत लिया था. बहुत कम लोगों को पता होगा कि राज ने महाभारत में भा काम किया था.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में राज अनादकट ने किया काम

राज अनादकट इन दिनों गुजराती शो ‘यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ गुजरात’ में नजर आ रहे हैं. शो को लेकर उन्होंने फैंस को अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में राज ने टप्पू का किरदार तीन साल तक काम किया है. इस रोल की वजह से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली और वो कुछ समय में ही पॉपुलर हो गए. तारक मेहता शो से पहले एक्टर ने सिद्धार्थ कुमार तिवारी द्वारा निर्देशित महाभारत में काम किया था और ये टीवी पर साल 2013 में आया था.

Also Read- TMKOC: ये रिश्ता क्या कहलाता है से नहीं…बल्कि इस सीरियल से ‘टप्पू’ राज अनादकट कर रहे कमबैक, जानें किसके साथ लड़ाएंगे इश्क

Also Read- टप्पू संग सगाई की खबरों के बीच बबीता जी ने शेयर की ग्लैमरस फोटोज, नहीं हटेगी नजरें

महाभारत में तारक मेहता शो का ये एक्टर आ चुका है नजर

महाभारत में राज अनादकट ने कौरवों के तीसरे भाई का किरदार निभाया था. उस समय एक्टर सिर्फ 15 साल के थे और इसमें सौरभ राज जैन, श्रीकृष्ण, शहीर शेख, अर्जुन बने थे. शो बहुत हिट हुआ था. वहीं, राज अपने नये शो ‘यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ गुजरात’ को लेकर सुर्खियों में है. सीरियल की शूटिंग की झलकियां वो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. इसमें सना शेख और अमी त्रिवेदी भी काम कर रही है. ये एक गुजराती सीरियल है और कलर्स गुजराती पर आता है. शो में राज का लुक एकदम फ्रेश और नया है.

Exit mobile version