22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुधाम सोसाइटी से ये शख्स हुआ लापता, भिड़े-अय्यर की हालत हुई टाइट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि अब्दुल अचानक गायब हो गया है. उसका कोई पता नहीं है और गोकुलधाम सोसाइटी के लोग काफी परेशान है और इधर-उधर उसे ढूंढ़ रहे हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 16 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है और फैंस एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि कैसे अब्दुल अचानक गायब हो गया है और पूरे गोकुलधाम सोसाइटी वाले काफी परेशान है. उन्होंने आसपास के सभी लोगों से पूछा और यहां तक की टप्पू सेना उनके घर भी गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. बाद में इस शख्स आता है और कहता है कि अब्दुल ने उनसे 50 हजार रुपये कर्ज लिए हैं और अभी तक लौटाये नहीं है. ये सुनकर भिड़े परेशान हो जाता है और पुलिस की मदद लेने के लिए कहता है.

गोकुलधाम सोसाइटी का ये सदस्य हुआ लापता

दूसरी ओर, तारक मेहता का उल्टा चश्मा का आखिरी एपिसोड आत्माराम भिड़े, तारक मेहता और अय्यर के अब्दुल की तलाश में चाय की दुकान पर पहुंचने से शुरू होता है. हालांकि चाय वाले ने बताया कि आज अब्दुल यहां आया ही नहीं है, न ही बताया कि वह कहीं जाने वाला है. हालांकि वह कहता है कि जादूगर चाबीवाले को पता होगा कि अब्दुल कहां है. उसे भिड़े फोन करता है और कहता है कि क्या आपको पता है कि वह कहां, वह भी मना कर देता है. बाद में गोकुलधाम सोसाइटी के सेक्रेटरी उसके गांव फोन करते हैं, लेकिन वहां भी असफलता ही हाथ लगती है.

टप्पू सेना ने अब्दुल के घर पर क्या देखा

इधर टप्पू सेना गुप्ता चाट वाले के पास पहुंची, उसे भी अब्दुल के ठिकाने के बारे में पता नहीं था. टप्पू सेना अब्दुल के बारे में और परेशान हो जाते हैं और उसके घर जाते है. जहां दरवाजे पर ताला होता है. वह पड़ोस में जाते हैं. जहां एक आंटी मिलती है. वह कहती है कि उन्हें नहीं पता, लेकिन जैसे ही कोई खबर मिलेगी, वह जरूर बता देंगी.

क्या किसी खतरें में है अब्दुल

आज रात के एपिसोड में गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्य अब्दुल की तलाश करेंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अब्दुल ने खुद की अपनी मर्जी से सोसायटी छोड़ी है, क्या वह छिपा हुआ है या क्या अब्दुल खतरे में है? आने वाले एपिसोड काफी मजेदार होंगे.

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से अचानक निकाले गए थे गुरुचरण सिंह, बोले- मैं शॉक्ड होकर…

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन की इस आदत से जेठालाल को होती थी दिक्कत, दिलीप जोशी बोले- वह शिकायत…

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नए गोली ने कुश शाह को रिप्लेस करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- किसी को कॉपी नहीं…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें