Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : क्या आपने देखा जेठालाल के ‘बाबूजी’ का ये धमाकेदार डांस, VIDEO
Champaklal Gada Dance Video : 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से दर्शकों को मनोरंजन करता आ रहा है. शो की लोकप्रियता अभी भी बरकरार है. शो के सभी किरदार दर्शकों के प्रिय है. इन्हीं में से एक किरदार है बाबूजी यानी अमित भट्ट.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से दर्शकों को मनोरंजन करता आ रहा है. शो की लोकप्रियता अभी भी बरकरार है. शो के सभी किरदार दर्शकों के प्रिय है. इन्हीं में से एक किरदार है बाबूजी यानी अमित भट्ट. वह शो में जेठालाल के पिता चंपक लाल गड़ा का किरदार निभा रहे हैं जो किरदार की उम्र से वास्तव में 20 साल छोटे हैं. दिलचस्प बात यह है कि अमित भट्ट अपने ऑनस्क्रीन बेटे जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी से चार साल छोटे हैं.
अमित भट्ट जुड़वा बेटों के पिता हैं और दोनों ने एक बार शो के एक एपिसोड में एक छोटा सा अपीयरेंस दिया था. दोनों बच्चे उस समय काफी छोटे थे.
इस बीच कोरोना वायरस की वजह से अमित भट्ट भी अपने परिवार के साथ सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर रहे हैं. इस दौरान वह अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम भी बिता रहे हैं. उन्होंने बेटों के साथ डांस करते हुए कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में उनका डांस और उनकी एनर्जी देखकर आप भी उनसे इंप्रेस हुए बिना न रह सकेंगे.
अमित भट्ट के इस वीडियोज पर फैंस जमकर रियेक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ बहुत ही मस्त बोले तो…एकदम झक्कास.’ एक और यूजर ने लिखा,’ सर आप वेरीफाइड पेज के लिए अप्लाई करो, मिलियन फॉलोवर्स न हो जाये तो कहना, शायद आपको पता नहीं है आज का यूथ चंपक चाचा को कितना पसंद करता है… पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल में भी आपके फैन हैं.’
बीते दिनों अमित भट्ट के घर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं पहुंचकर जमकर हंगामा किया था. वजह थी एक एपिसोड में अमित भट्ट के किरदार चंपक लाल ने महाराष्ट्र की भाषा हिंदी बता दी थी. इस बात को लेकर खूब बवाल हुआ था. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से माफी मांगी थी. प्रोड्यूसर असित मोदी ने दूसरे दिन शो में डिस्क्लेमर लगाकर माफी मांगी थी.
इस बाबत असित मोदी ने ट्वीट कर माफी मांगी थी. उन्होंने लिखा था,’ मुंबई महाराष्ट्र में है और हमारे महाराष्ट्र की राजभाषा भाषा मराठी ही है. इस में कोई डाउट नहीं है. मैं भारतीय हूँ . महाराष्ट्रियन हूँ और गुजराती भी हूँ. सारी भारतीय भाषाओं का सम्मान करता हूँ…. जय हिन्द.’
बता दें कि 47 वर्षीय अमित भट्ट तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा खिचड़ी, यस बॉस, चुपके चुपके, फनी फैमिली डॉट कॉम और एफआईआर में भी नजर आ चुके हैं. वह साल 2018 में रिलीज हुई सलमान खान प्रोडक्शन फिल्म ‘लवयात्री’ में भी एक छोटे से किरदार में नजर आए थे. फिल्म में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन नजर आये थे.