13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMKOC: मिसेज कोमल हाथी के एक एपिसोड की फीस कितनी? जानें ‘डॉ. हाथी’ कितना करते हैं चार्ज

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अंबिका रंजनकर डॉक्टर हाथी की पत्नी कोमल की भूमिका में नजर आती है. शो के शुरूआत से ही अंबिका इस शो में बनी हुई है और अब उन्हें शो में 15 साल से ज्यादा हो गए है. डॉ. हाथी का किरदार निभाने वाले निर्मल सोनी के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी प्यारी लगती है. वैसे तो अंबिका के फैंस उनके बारे में कई सारी बातें जानते होंगे. लेकिन आज हम एक एपिसोड शो में उनकी फीस के बारे में बताते है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अंबिका रंजनकर डॉक्टर हाथी की पत्नी कोमल की भूमिका में नजर आती है. शो के शुरूआत से ही अंबिका इस शो में बनी हुई है और अब उन्हें शो में 15 साल से ज्यादा हो गए है. डॉ. हाथी का किरदार निभाने वाले निर्मल सोनी के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी प्यारी लगती है. वैसे तो अंबिका के फैंस उनके बारे में कई सारी बातें जानते होंगे. लेकिन आज हम एक शो में उनकी फीस के बारे में बताते है.

तारक मेहता में एक एपिसोड के लिए अंबिका रंजनकर कितनी लेती है फीस

तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 में टीवी पर शुरू हुआ था. तब से ही अंबिका रंजनकर से जुड़ी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तो एक्ट्रेस को एक एपिसोड के लिए 30,000 रुपये की फीस मिलती है. हालांकि ये आधिकारिक आंकडे नहीं है. वहीं, उनके को-स्टार निर्मल सोनी हर एपिसोड के लिए 25,000 फीस चार्ज करते हैं. अगर हम तुलना करें तो अंबिका की फीस निर्मल से ज्यादा है.

अंबिका रंजनकर ने इन सीरियल्स में किया है काम

अंबिका रंजनकर एक एक्ट्रेस के अलावा एक वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी है. उन्होंने फिल्म ‘ये यार घर ये मेरा घर का’ में काम किया था, जो साल 2001 में रिलीज हुआ था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने एकता कपूर के शो कसम में भी एक्टिंग किया था. अंबिका सीरियल ‘हैला कौन है जनाब’, ‘हंसते-खेलते’, धारावाहिक ‘हम सब बाराती’ में में भी अपनी एक्टिंग का जादू चला चुकी है. वहीं, उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने अंबिका रंजनकर के पति का नाम अरुण रंजनकर है और वह एक एक्टर के साथ-साथ डायरेक्टर है. कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम अर्थव है.

Also Read- TMKOC: इन एक्टर्स ने ठुकराया जेठालाल का रोल, फिर ऐसी चमकी दिलीप जोशी की किस्मत

Also Read- TMKOC: ‘जेठालाल…वजन कम हो गया?’ जब PM मोदी ने दिलीप जोशी को देखकर पूछा था ये सवाल, जानें पूरा किस्सा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें