19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : बादशाह के गाने Paani Paani पर जेठालाल- बापूजी का हुआ बुरा हाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये VIDEO

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : रैपर बादशाह (Badshah) का नया गाना 'पानी-पानी' (Paani Paani) हाल ही में रिलीज हुआ हैं, जिसमें जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने अपनी अदाओं से फैंस को क्रेजी कर दिया हैं. ये सॉन्ग सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. फैंस इसपर रील वीडियो बनाकर शेयर कर रहे है. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तारक मेहता का उल्टा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) चश्मा के बापूजी यानी अमित भट्ट नजर आ रहे हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : रैपर बादशाह (Badshah) का नया गाना ‘पानी-पानी’ (Paani Paani) हाल ही में रिलीज हुआ हैं, जिसमें जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने अपनी अदाओं से फैंस को क्रेजी कर दिया हैं. ये सॉन्ग सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. फैंस इसपर रील वीडियो बनाकर शेयर कर रहे है. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तारक मेहता का उल्टा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) चश्मा के बापूजी यानी अमित भट्ट नजर आ रहे हैं.

दरअसल, बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं. वीडियो को एडिट करके बनाया गया है. वीडियो के शुरुआत में बादशाह और जैकलीन नजर आते है, और फिर जैसे ही पानी-पानी वाला लाइन आता है, उसमें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बापूजी दिखते है. तेज पानी के बौछार से बापूजी की हालत खराब हो जाती है.

https://www.instagram.com/p/CQL6F4AAJq5/

यहां जेठालाल और गोकुलधाम सोसायटी के लोग पानी बंद करने के लिए चिल्लाने लगते है. अंत में जब पाइपलाइन बन्द होता है, बापूजी की हालत खराब हो जाती है. एडिट करके बनाया गया ये वीडियो फैंस को काफी पसन्द आ रहा है. इसपर कमेंट करते हुए जैकलीन ने लिखा, हीहीही. अबतक वीडियो पर 708,694 लाइक्स आ चुके है. वहीं, फैंस कमेंट कर वीडियो को एक नंबर बता रहे है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : स्विमसूट पहने समंदर पर सर्फिंग करते दिखी ‘पुरानी सोनू’, ग्लैमरस अंदाज ने जीता फैंस का दिल

गौरतलब है कि 9 जून को जैकलीन फर्नांडीज और बादशाह का गाना पानी पानी रिलीज हुआ था. इस गाने को बादशाह और आस्था गिल ने मिलकर गाया है. सॉन्ग में जैकलिन का लुक काफी पसन्द किया गया था. वहीं बादशाह के साथ उनकी जोड़ी ने सोशल मीडिया पर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया था. इससे पहले जैकलीन और बादशाह गेंदा फूल गाने में साथ दिखे थे.

वहीं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बापूजी के बारे मे बात करें तो शो में वो जेठालाल के पिता चंपक लाल गड़ा का किरदार निभा रहे हैं. अब तक अमित खिचड़ी, यस बॉस, चुपके चुपके, फनी फैमिली डॉट कॉम और एफआईआर जैसे शोज में काम कर चुके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें