Loading election data...

TMKOC: शो में कुछ दिनों तक नहीं दिखेंगे ‘चंपक चाचा’, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बापूजी यानी अमित भट्ट के फैंस के लिए बुरी खबर है. शो में कुछ दिन तक बापूजी नहीं दिखेंगे. इसके पीछ ये कारण है ये कि उन्हें चोट लग गई है और वो शूटिंग नहीं कर रहे.

By Divya Keshri | November 18, 2022 2:23 PM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी का कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इतने सालों बाद भी दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय है. शो को लेकर नया अपडेट आया है, जो बापूजी यानी अमित भट्ट से जुड़ा है. एक्टर को शूटिंग के दौरान सेट पर चोट लग गई. जिसके बाद एक्टर को डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है.

चंपक चाचा को लगी चोट

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के पिता चंपक चाचा का रोल अमित भट्ट निभाते है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो, करीबी सूत्रों ने बताया कि सेट पर एक सीन करते समय उन्हें दौड़ना था, जिसमें उनका बैंलेस बिगड़ गया. जिसके बाद अचानक वो गिर पड़े. इसमें एक्टर को चोट लग गई. डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट करने की सलाह दी है.

मेकर्स ने कही ये बात

अमित भट्ट चोट लगने की वजह से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शूटिंग नहीं कर रहे है. मेकर्स भी उनका साथ दे रहे है औऱ चाहते है पूरी तरह से वो ठीक होने के बाद ही सेट पर आए. बता दें कि शो 14 साल से टीवी पर चल रहा है. इस शो के फैन हर उम्र के लोग है. इसमें जेठालाल, बबीता जी और दयाबेन काफी पॉपुलर है. हालांकि दयाबेन काफी समय से शो से गायब है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के Amit Bhatt ने ‘बापूजी’ के रोल के लिया था इतना बड़ा रिस्क,जानिए पूरी बात

कौन बनेगी दयाबेन?

कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थी कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन के रोल के लिए टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल ने ऑडिशन दिया था. हालांकि इसके लिए उनका सेलेक्शन नहीं हुआ. उन्होंने बताया था, उन्हें मेकर्स से कोई कॉल नहीं आया. काजल बोली, जब मुझे उनका कोई फोन नहीं आया, तो मुझे लगा कि बात नहीं बनी. एक्ट्रेस ने ये बात भी क्लियर कर दी कि, अगर कुछ कुछ प्रोडक्शन हाउस और कास्टिंग डायरेक्टर ये सोच रहे है कि वो दयाबेन का रोल निभा रही है, तो ऐसा नहीं है. वो नये शोज के लिए उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version