Loading election data...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के Amit Bhatt ने ‘बापूजी’ के रोल के लिया था इतना बड़ा रिस्क,जानिए पूरी बात

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बापूजी के किरदार से पॉपुलर हुए अमित भट्ट को आज कौन नहीं जानता. अमित, शो में जेठालाल के पिता बने है. शो में पिता का किरदार निभाने के लिए अमित ने काफी मेहनत की है.

By Divya Keshri | October 24, 2022 2:11 PM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से अब तक टीवी पर लोकप्रियता बटोर रहा है. हालांकि शो में कई एक्टर आए-गए, लेकिन फिर भी आज शो लोगों के दिलों में बसा हुआ है. इस सीरियल में बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट को आज कौन नहीं जानता. लेकिन क्या आप जानते है इस रोल में जान फूंकने के चक्कर में एक्टर को डॉक्टर के घर का चक्कर लगाना पड़ा था.

अमित भट्ट ने ऐसी की थी बाबूजी बनने की तैयारी

दरअसल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अमित भट्ट, जेठालाल के पिता का रोल निभाते है. इस रोल में उन्हें उम्रदराज और गंजा दिखना था. इस वजह से एक्टर ने फैसला लिया कि वो रियल में अपना सिर शेव करवाएंगे. उन्होंने करीब 280 बार अपना सिर मुंडवाया था. बार- बार शेव करवाने से उन्हें स्किन प्रॉब्लम हो गई थी. अमित भट्ट को इस कारण डॉक्टर के पास जाना पड़ा. डॉक्टर ने उन्हें सिर शेव नहीं करने की सलाह दी. इसके बाद से शो में मेकर्स ने अमित को विग और गांधी टोपी पहनाना शुरू कर दिया था. बता दें कि शो में चंपकलाल 70 साल के एक बुजुर्ग का रोल निभाते है.

अमित भट्ट की पर्सनल लाइफ

अमित भट्ट रियल लाइफ में काफी स्मार्ट और जवान है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर की पत्नी का नाम कृति भट्ट है. कृति बहुत खूबसूरत औऱ स्टाइलिश है. अमित और कृति के दो बेटे है, जिनका नाम देव और दीप है. एक्टर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अक्सर इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट करते रहते है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘सोनू’ का नया घर है बेहद खूबसूरत, इसकी कीमत जानकर आप हो जाएंगे शॉक्ड!

अमित भट्ट की फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हर‍ एपिसोड के लिए अमित भट्ट को 70-80 हजार रुपये मिलते है. वहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि असल लाइफ में जेठालाल यानी दिलीप जोशी से अमित भट्ट उम्र में पांच साल छोटे है.

Next Article

Exit mobile version