23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘अं‍जलि भाभी’ का हॉट लुक फैंस को बना रहा दीवाना, पिंक मोनोकनी में दिखा बोल्ड अंदाज

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Anjali Bhabhi aka Sunayana Fozdar : पिछले 12 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्‍मा लोगों के दिलों में बसा हुआ है. आज भी दर्शक शो को बड़े चाव से देखते है. हालांकि इस दौरान कई ऐसे किरदार भी है, जो बदल गए. लेकिन उसके बाद भी लोगों ने शो पर अपना प्यार बनाए रखा. कुछ समय पहले शो में लेखक तारक मेहता की पत्‍नी का किरदार नेहा मेहता निभाती थीं. अब यह किरदार सुनैना फौजदार (Sunayana Fozdar) निभा रही हैं. शो में सिंपल सी दिखनी वाली सुनैना असल जिंदगी में काफी हॉट है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Anjali Bhabhi aka Sunayana Fozdar : पिछले 12 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्‍मा लोगों के दिलों में बसा हुआ है. आज भी दर्शक शो को बड़े चाव से देखते है. हालांकि इस दौरान कई ऐसे किरदार भी है, जो बदल गए. लेकिन उसके बाद भी लोगों ने शो पर अपना प्यार बनाए रखा. कुछ समय पहले शो में लेखक तारक मेहता की पत्‍नी का किरदार नेहा मेहता निभाती थीं. अब यह किरदार सुनैना फौजदार (Sunayana Fozdar) निभा रही हैं. शो में सिंपल सी दिखनी वाली सुनैना असल जिंदगी में काफी हॉट है.

सुनैना फौजदार ने बहुत कम समय में दर्शकों को अपना फैन बना दिया. असल जिंदगी में एक्ट्रेस काफी बोल्ड और ग्लैमरस है. उनकी स्टाइलिश तसवीरें देखकर आप उनपर फिदा हो जाएंगे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मई महीने में मोनोकनी में कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिन्हें काफी पसंद किया गया था. तसवीरों में वो पिंक और ब्लैक कलर की मोनोकनी में दिखीं थी. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, अपनी ट्रैवल डायरी को जिंदा रखते हुए, #majorthrowback #budapest.

उनके इस बोल्‍ड फोटोशूट ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इसके अलावा उनकी एक और तसवीर चर्चा में रही थी. इस तसवीर में उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लैक स्कर्ट में नजर आई थी. वो कैमरे की तरफ देखकर पोज दे रही थी. उनका इस अदा में देखना उनके चाहने वाले को घायल कर रहा है. फैंस उनके किलर लुक पर उन्हें फुल मार्क्स दे रहे है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : असल जिंदगी में दोस्त नहीं है भिड़े की बेटी ‘सोनू’ और जेठालाल का बेटा ‘टप्पू’, एक्ट्रेस ने बताई थी ये वजह

कुछ ऐसी है सुनैना की पर्सनल लाइफ

सुनैना फौजदार सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है. आये दिन एक्ट्रसे अपनी बोल्ड औऱ बिंदास तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है. उनके चाहने वालों की भी लिस्ट लंबी है. वहीं, एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम उनके खूबसूरत फोटोज से भरा पड़ा है. उन्होंने कुणाल भांबवानी से शादी की है. कुणाल एक बिजनेसमैन हैं. दोनों 4 साल तक रिलेशनशिप में थे और फिर शादी की. वहीं, एक्ट्रेस का सपना है कि वो कभी ऑनस्क्रीन साड़ी पहनकर बारिश में डांस करें.

एक एपिसोड के लिए लेती है इतनी फीस

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में अब नेहा की जगह मिसेज तारक मेहता का रोल एक्ट्रेस सुनैना फौजदार निभा रही हैं. सुनैना ने ‘तारक मेहता..’ की शूटिंग शुरू कर दी है और वह अपने नए सफर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में तारक की पत्नी का रोल निभाने वाली नेहा यानी अंजली भाभी एक दिन के करीब 25 हजार रुपये लेती थी. वहीं, अब रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि सुनैना को भी इसके आस-पास ही पे किया जा रहा है.

Also Read: ‘कुंडली भाग्य’ की ‘प्रीता’ ने पोस्ट की ‘बाथरूम सेल्फी’, श्रद्धा आर्या के बोल्ड अंदाज पर दिल हार जाएंगे आप

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें