Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : 'अंजली भाभी' का सुपर हॉट लुक वायरल, तसवीरें देख नहीं हटेगी नजर

Prabhat khabar Digital

logo_app

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 13 सालों से फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. शो के हर किरदार को फैंस बेहद पसंद करते हैं. इस शो में अंजली भाभी का रोल निभाने वाली किरदार एक्ट्रेस सुनैना फौजदार को भी दर्शक काफी पसंद करते हैं.

Sunayana Fozdar | instagram

logo_app

शो में पहले नेहा मेहता मिसेज अंजली तारक मेहता का रोल निभाती थी, अब सुनैना फौजदार इस किरदार में नजर आ रही हैं. शो में सुनैना ज्यादातर सलवार सूट में नजर आती हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी ग्लैमरस हैं.

Sunayana Fozdar | instagram

logo_app

हाल ही में सुनैना ने सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तसवीर शेयर की है. जिसे पैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Sunayana Fozdar | instagram

सुनैना अपने लेटेस्ट फोटोशूट में बेहद सिजलिंग लग रही हैं. इस दौरान वह देसी अटायर में नजर आ रही हैं. उन्होंने व्हाइट कलर का लहंगा पहना हुआ है, इसके साथ हैवी ज्वैलरी कैरी की है. वहीं बालों को कर्ल में खुला छोड़ा है.

Sunayana Fozdar | instagram

सुनैना की इस तसवीर को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. अब तक इस फोटो को 22 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं कई यूजर जमकर कमेंट भी कर रहें हैं.

Sunayana Fozdar | instagram

सुनैना की इस तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा, 'क्या बात है?', वहीं दूसरे ने कमेंट किया, 'आप गॉर्जियस दिख रही हैं.'

Sunayana Fozdar | instagram

सुनैना अक्सर अपनी बोल्ड और हॉट तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं फैंस उनकी हर तसवीर को पसंद भी करते है. उनकी सभी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं.

Sunayana Fozdar | instagram