Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पलक सिधवानी के शो छोड़ने पर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इमोशनल हो…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. हाल ही में पलक सिधवानी ने शो छोड़ दिया. अब उनको लेकर असित कुमार मोदी ने चुप्पी तोड़ी है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय तक चलने वाले टीवी शोज में से एक है. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. जेठालाल, दयाबेन, भिड़े, तारक मेहता जैसे कैरेक्टर अब वर्ल्डवाइड फेमस हो गए हैं. शो का निर्माण असित मोदी ने किया है. हाल ही में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी ने शो छोड़ दिया. उन्होंने निर्माता पर कई तरह के आरोप भी लगाए. अब असित कुमार मोदी ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.
पलक सिधवानी के शो छोड़ने पर असित कुमार मोदी ने कही ये बात
असित कुमार मोदी ने ईटाइम्स संग बात करते हुए कहा कि उन्हें दुख हुआ क्योंकि वह पलक को अपनी बेटी मानते हैं. उन्होंने बताया कि जब भी कोई अभिनेता शो छोड़ता है, तो वह इमोशनल हो जाते हैं, क्योंकि वह उन सभी को अपना परिवार मानते हैं, लेकिन उनके मन में किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं है, क्योंकि उनका लक्ष्य एक मनोरंजक शो बनाना है. पेमेंट विवाद पर निर्माता ने कहा कि सबको पैसे समय पर ही दिया जाता है. साथ ही अगर कोई अभिनेता छुट्टी मांगते हैं, तो वह भी अप्रूव की जाती है.
पलक के बाद ये बनी नई सोनू
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पलक सिंधवानी उर्फ सोनू भिड़े ने उस समय सभी को चौंका दिया था, जब उन्होंने कहा कि निर्माता उनके शो से बाहर निकलने को मुश्किल बना रहे हैं. एक बयान में, उन्होंने कहा कि उन्हें कई तरह के हेल्थ प्रोब्लम थी, फिर भी उन्हें सेट पर घंटों तक रोका जाता था. कोई उनकी बात नहीं सुनता और उन्हें पांच मिनट के शूट के लिए भी 10 घंटे तक बैठना पड़ता था. अब शो में सोनू की भूमिका खुशी माली निभा रही हैं.