TMKOC: गुरुचरण सिंह के तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ने पर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उन्होंने गलत फैसला लिया

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गुरुचरण सिंह अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा नहीं है. हालांकि उन्होंने शो किस वजह से अलविदा कहा था, इस बारे में अब असित मोदी ने बताया.

By Divya Keshri | January 11, 2025 9:30 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरुचरण सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में है. गुरुचरण ने हॉस्पिटल से अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह काफी कमजोर और उदास दिखे थे. उनकी ऐसी हालत देखकर फैंस काफी परेशोन हो गए थे. उनकी करीबी दोस्त ने बताया कि एक्टर ने खाना छोड़ दिया था और सिर्फ तरल आहार पर थे. अब तारक मेहता के निर्माता असित मोदी ने उनके शो छोड़ने को लेकर बात की.

असित कुमार बोले- गुरुचरण सिंह बहुत आध्यात्मिक हैं

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी ने शोशा संग एक इंटरव्यू में कहा कि, फिलहाल, बलविंदर सिंह सूरी, रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा रहे हैं और वह बहुत अच्छा काम कर रहा है. गुरुचरण सिंह के लिए बहुत सारा प्यार है और मेरी फैमिली भी उससे प्यार करती है. वह बहुत जॉली इंसान है और वह बहुत आध्यात्मिक हैं.”

असित मोदी बोले- गुरुचरण सिंह ने शो छोड़ने का गलत फैसला लिया

असित मोदी ने बताया कि उन्होंने किस वजह से शो को क्विट किया था. असित ने बताया, कोविड के दौरान, उस समय उसे अकेला फील हुआ, इस वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया. मैंने उस समय समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने गलत फैसला लिया. अब बहुत मुश्किल है, लेकिन मुझे फ्यूचर का नहीं पता.

इस वजह से गुरुचरण सिंह ने तारक मेहता का शो छोड़ा

ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में असित मोदी ने उनके शो को अलविदा कहने पर कहा, उन्होंने खुद से शो को छोड़ने का फैसला किया. ये उनका फैसला था, हमने कभी नहीं कहा. अब उन्हें भी लगता है कि उन्हें इस शो का हिस्सा होना चाहिए था और उन्हें यह शो पसंद भी है. 16 साल हो गए तारक मेहता के शो को और लोगों के पास शो छोड़ने के अपने निजी कारण हैं और आप किसी से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वह हमेशा आपके शो का हिस्सा बना रहे. अभी भी कई लोग शो से जुड़े हुए है और ये एक बड़ी उपलब्धि है.

यह भी पढ़ें- TMKOC: गुरुचरण सिंह की दोस्त बोली- वह कुछ बोल नहीं पा रहे, जेनिफर मिस्त्री ने किया शॉकिंग खुलासा, कहा- बिग बॉस 18 में…

यह भी पढ़ें- TMKOC: गुरुचरण सिंह की दोस्त ने किया शॉकिंग खुलासा, कहा- एक्टर ने बताया कि जनवरी 13-14 तक धरती पर…

Exit mobile version